SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

सातवें चरण की 9 जिलों की 54 में से इन सीटों पर है सबकी नजर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू पहले चरण का चुनाव बुंदेलखंड, रूहेलखंड, अवध, तराई के इलाक़ों से होते हुए अब पूर्वांचल में अपने सातवें चरण के साथ 7 मार्च को मतदान होते ही समाप्त हो जायेगा.

अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान 7 मार्च को होगा.

इन ज़िलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं.

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण इन 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जिनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को 4 और सुभासपा को 3 सीटें मिली थी. वहीं, सपा ने 11 सीटें, बसपा ने 6 सीटें और निषाद पार्टी ने एक सीट जीती थी. कांग्रेस खाता नहीं खोल सकी थी. हालांकि, इस बार ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से नाता तोड़कर सपा के साथ हाथ मिला लिया है तो निषाद पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन कर रखा है. इस आखिरी चरण में असल परीक्षा इन्हीं छोटे दलों के गठबंधन के साथ है.

आइए सातवें चरण की कुछ महत्त्वपूर्ण सीटों पर नजर डालते हैं-

ये भी पढ़िये- 

छठे चरण में 57 सीटों पर कौन कहां से है उम्मीदवार, जानिये किन सीटों पर है दिलचस्प मुकाबला

पांचवे चरण में 12 ज़िलों की 61 सीटों पर कल मतदान, जानिये किन सीटों पर है सबकी नजर

चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों में से इन सीटों पर है सबकी नजर, जानिये कहां कैसे हैं समीकरण

तीसरे चरण की 59 सीटों पर क्यों है दिलचस्प मुकाबला, जानिये विस्तार से सभी सीटों पर गुणा-गणित

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : यूपी की इन सीटों पर सबकी नजर, जानिए क्यों चर्चा में हैं ये विधानसभा क्षेत्र ?

पहले चरण की 58 सीटों में से इन 5 सीटों पर है सबकी नजर, जानिये सभी सीटों का गुणा- गणित

दूसरे चरण की 55 सीटों पर कहां से किसकी किस्मत दांव पर है? जानिये इस चरण में कौन-कौन सी सीटें ज्यादा चर्चा में हैं

मोहम्मदाबाद- गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट यूपी चुनाव में अहम मानी जाती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी की अलका राय ने बसपा उम्मीदवार सिबगतुल्ला अंसारी को हराकर विधायक की कुर्सी ली थी. इस सीट पर लंबे समय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का कब्जा रहा है. यहां बहुजन समाज पार्टी का अब तक खाता तक नहीं खुला है.

गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट पर पहले सपा से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को टिकट दिया फिर सिबगतुल्लाह की जगह उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू को अचानक टिकट दे दिया. बीजेपी से अलका राय चुनावी मैदान में है। वहीं बसपा ने यहां से माघवेंद्र राय को टिकट दिया है. कांग्रेस ने डॉ. अरविंद राय को यहां से टिकट दिया है.

माघवेंद्र राय कांग्रेस के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रहे कल्पनाथ राय के रिश्तेदार हैं.

गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाला क्षेत्र है. उप राष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी और इस समय जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा भी इसी इलाके से आते हैं. यह सीट अपने राजनीतिक वर्चस्व की वजह से प्रसिद्ध है. यहां की सीट पर मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के परिवार का सात बार कब्जा रहा है.

आजमगढ़- आजमगढ़ से सपा मुखिया अखिलेश यादव सांसद हैं. यहां एक ऐसी सीट है जहां वर्ष 1993 के चुनाव को छोड़ दिया जाय तो दो दशक से सीट पर सपा का कब्जा है. इस सीट पर सपा के तिलिस्म को तोड़ने के लिए बसपा ने बाहुबली ठाकुर पर दांव लगाया है तो भाजपा ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी में है।

सदर सीट से अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू को भाजपा ने टिकट दिया है. सपा ने दुर्गा प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार फिर बनाया है. वहीं बसपा ने सुशील कुमार सिंह तो वहीं काग्रेस ने प्रवीण कुमार सिंह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. आमजगढ़ (सदर) विधानसभा सीट पर पिछले दस चुनावों पर गौर करें तो 1977 में कांग्रेस के भीमा प्रसाद, 1980 में इदिरा कांग्रेस के राम कुंवर सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 1985 में दुर्गा प्रसाद यादव ने राजनीति में कदम रखा और जेल में रहते हुए निर्दल मैदान में उतरे। दुर्गा प्रसाद यादव 1985 से आज तक आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस बीच 1993 में बसपा के राजबली ने इनको चुनाव हराया, 1996 में दुर्गा प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और तब से लगातार आज तक दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ सदर विधानसभा से विधायक हैं. यानि1996, 2002, 2007 और 2012 का चुनाव वे लगातार जीते हैं.

वाराणसी- वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. यहां 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. 2017 में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार कड़ी टक्कर है.

वाराणसी दक्षिण सीट पर सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. वाराणसी दक्षिण सीट पर पिछले 30 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा है. वाराणसी दक्षिण सीट 1989 से बीजेपी का गढ़ है. 1989 से इस सीट से लगातार 7 चुनाव में बीजेपी के श्यामदेव राय चौधरी जीते थे, लेकिन 2017 में उनका टिकट काटकर नीलकंठ तिवारी को दिया था. नीलकंठ ने कांग्रेस के राजेश मिश्र को 17000 वोटों से हराया था. बता दें कि तब कांग्रेस-सपा का गठबंधन था.

इस बार भी भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी को उतारा है. सपा ने महामृत्युंजय मंदिर के महंत कामेश्वर नाथ दीक्षित उर्फ किशन को टिकट दिया है. साथ ही बसपा के दिनेश कसौधन गुप्ता और कांग्रेस की मुदिता कपूर भी इस बार चुनाव मैदान में हैं.

वाराणसी उत्तर- पिछले 2 चुनावों से यहां बीजेपी का कब्जा रहा है. 2017 के चुनाव में वाराणसी उत्तरी से भाजपा के रविंद्र जायसवाल ने कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को 45 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और विधायक बने . इस बार भी बीजेपी ने रविंद्र जायसवाल पर ही भरोसा जताया है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर आशीष जायसवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. 1985 तक यहां से काग्रेस जीतती रही. 1989 में बीजेपी के अमरनाथ यादव ने काग्रेस के किले को ध्वस्त कर दिया. 1993 तक लगातार 3 चुनावों में यादव ने जीत दर्ज की. 1996 में सपा ने पहली बार यहां से परचम लहराया. 2007 तक सपा का ही कब्जा बरकरार रहा. 2012 और 2017 के चुनाव में रविंद्र जायसवाल ने यहां से कमल खिलाया.

इस बार सपा के उम्मीदवार अशफाक है. जबकि बसपा ने श्याम प्रकाश को और कांग्रेस ने गुलराना तबस्सुम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

वाराणसी कैंट- वाराणसी कैंट सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सौरभ श्रीवास्तव विधायक हैं. यहां पिछले 25 सालों से एक परिवार काबिज है. इस बार सपा, बसपा और आप भी भाजपा के खिलाफ अपनी दावेदारी कर रहे हैं. ये सीट बीजेपी का गढ़ भी मानी जाती है. इस बार भी बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव को ही टिकट दिया है. सपा ने पूजा यादव को यहां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं काग्रेस ने राजेश मिश्रा को औऱ बसपा ने कौशिक कुमार पाण्डेय एडवोकेट को मैदान में उतारा है.

403 सीटों के लिए किस चरण में कितनी सीटों के लिए चुनाव-

पहले चरण- 58, दूसरे चरण- 55, तीसरे चरण- 59, चौथे चरण- 59, पांचवें चरण- 61, छठां चरण- 57, सातवां चरण- 54     

सातवें चरण में 9 जिलों की इन 54 सीटों पर 7 मार्च को है मतदान-

 

विधानसभा सीट

जिला

  भाजपा

सपा

बसपा प्रत्‍याशी

कांग्रेस प्रत्‍याशी

आप प्रत्याशी

1.

अतरौलिया

आज़मगढ़


प्रशांत सिंह (निषाद)

 

संग्राम सिंह यादव

डॉ सरोज पांडेय

रमेश दुबे

रमेश कुमार पांडेय

2.

गोपालपुर

आजमगढ़

सतेंद्र राय

नफीस अहमद

रमेश चंद्र पांडेय

मिर्जा शाह आलम बेग

सुनील कुमार यादव

3.

सगड़ी

आजमगढ़

बंदना सिंह

हृदय नारायण सिंह पटेल

शंकर यादव

राना खातून

मुकेश राय

4.

मुबारकपुर

आजमगढ़

अरविंद जायसवाल

अखिलेश

अब्दुस्सलाम

श्रीमती परवीन बानो

नरेंद्र सिंह चौहान

5.

आज़मगढ़

आजमगढ़

अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्‌डू

दुर्गा प्रसाद यादव

सुशील कुुमार सिंह

प्रवीण कुमार सिंह

शिव गोविंद सिंह

6.

निज़ामाबाद

आजमगढ़

मनोज यादव

आलमबदी

पीयूष कुमार सिंह यादव

अनिल कुमार यादव

 

7.

फूलपुर पवई

आजमगढ़

रामसूरत राजभर

रमाकांत यादव

शकील अहमद

मोहम्मद शाहिद शादाब

दुर्गविजय सिंह

8.

दीदारगंज

आजमगढ़

कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा

कमलाकांत राजभर

भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ठेकमां

अवधेश कुमार सिंह

नेंबूलाल

9.

लालगंज

आजमगढ़

श्रीमती नीलम सोनकर

बेचई सरोज

आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू

श्रीमती पुष्पा भारती

 

10.

मेहनगर

आजमगढ़

श्रीमती मंजू सरोज

पूजा

पंकज कुमार

निर्मला भारती

गीतांजलि राघव

11.

मधुबन

मऊ

राम बिलास चौहान

उमेश पांडेय

नीलम सिंह कुशवाहा

अमरेश चंद पांडेय

फौजी किशन लाल गोंड

12.

घोसी

मऊ

विजय कुमार

दारा सिंह चौहान

वसीम इकबाल

प्रियंका यादव

पंकज कुमार भारती

13.

मुहम्मदाबाद गोहना

मऊ

श्रीमती पूनम सरोज

राजेंद्र

धर्म सिंह गौतम

बनवारी राम

अंकित कुमार राव

14.

मऊ

मऊ

अशोक सिंह

अब्बास अंसारी (SBSP)

भीम राजभर

माधवेंद्र सिंह

विक्रमजीत सिंह

15.

बदलापुर

जौनपुर

रमेश चंद्र मिश्रा

बाबा दुबे

मनोज सिंह

श्रीमती आरती सिंह

राहुल शर्मा

16.

शाहगंज

जौनपुर

रमेश सिंह (निषाद पार्टी)

शैलेंद्र यादव ललई

इंद्रदेव यादव

परवेज आलम भुट्‌टो

विनोद कुमार प्रजापति

17.

जौनपुर

जौनपुर

गिरीश चंद्र यादव

मोहम्मद अरशद खान

सलीम खान

नदीम जावेद

डॉ विनोद कुमार सिंह वत्स

18.

मल्हनी

जौनपुर

केपी सिंह

लकी यादव

शैलेंद्र यादव

श्रीमती पुष्पा शुक्ला

 

19.

मुंगरा बादशाहपुर

जौनपुर

अजय दुबे

पंकज

दिनेश शुक्ला

डॉ प्रमोद सिंह

 

20.

मछलीशहर

जौनपुर

मेहिलाल गौतम

डॉ रागिनी

डॉ विजय पासी

श्रीमती माला देवी सोनकर

प्रेमचंद गौतम

21.

मड़ियाहू

जौनपुर

डॉ आरके पटेल

सुषमा पटेल

आनंद कुमार दुबे

श्रीमती मीरा रामचंद्र पांडेय

अच्छेलाल यादव

22.

ज़फ़राबाद

जौनपुर

डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह

जगदीश नारायण (SBSP)

संतोष कुमार मिश्रा

श्रीमती लक्ष्मी नागर

विजय कुमार पाठक

23.

केराकत

जौनपुर

दिनेश चौधरी

तूफानी सरोज

डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ

राजेश गौतम

 

24.

जखनियाँ

ग़ाजीपुर

रामराज वनवासी

बेदी (SBSP)

विजय कुमार

सुनील राम

विजय बहादुर

25.

सैदपुर

ग़ाजीपुर

सुभाष पासी (निषाद पार्टी)

अंकित भारती

डॉ बिनोद कुमार

श्रीमती सीमा देवी

राकेश कुमार

26.

ग़ाज़ीपुर सदर

ग़ाजीपुर

संगीता बलवंत बिंद

जय किशन साहू

डॉ राजकुमार सिंह गौतम

लौटन राम निषाद

 

27.

जंगीपुर

ग़ाजीपुर

रामनरेश कुशवाह

वीरेंद्र यादव

डॉ मुकेश सिंह

अजय राजभर

कालीचरण सिंह यादव

28.

जहूराबाद

ग़ाजीपुर

कालीचरण राजपूत

ओम प्रकाश राजभर (SBSP)

डॉ सैयदा शादाब फातिमा

ज्ञान प्रकाश मुन्ना

 

29.

मोहम्मदाबाद

ग़ाजीपुर

अलका राय

सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू

माधवेंद्र राय

डॉ अरविंद किशोर राय

 

30.

जमानिया

ग़ाजीपुर

श्रीमती सुनीता परीक्षित सिंह

ओम प्रकाश सिंह

परवेज खान

श्रीमती फरजाना खातून

 

31.

मुग़लसराय

चंदौली

रमेश जायसवाल

चंद्रशेखर यादव

इरशाद अहमद उर्फ बबलू

छब्बू पटेल

साजिद अंसारी

32.

सकलडीहा

चंदौली

सूर्यमनि तिवारी

प्रभु नाथ सिंह

जयश्याम त्रिपाठी

देवेंद्र प्रताप सिंह

 

33.

सैयदराजा

चंदौली

सुशील सिंह

मनोज सिंह डब्‍लू

अमित यादव उर्फ लाला

श्रीमती विमला देवी बिंद

 

34.

चकिया

चंदौली

कैलाश खरवार

जितेंद्र कुमार

विकास गौतम आजाद

राम सुमेर राम

रविशंकर पहलवान

35.

पिंडरा

वाराणसी

अवधेश सिंह

राजेश कुमार सिंह (अपना दल कमेरावादी)

बाबूलाल पटेल

अजय राय

अमर सिंह पटेल

36.

अजगरा

वाराणसी

त्रिभुवन राम

सुनील सोनकर (SBSP)

रघुनाथ चौधरी

श्रीमती हेमा देवी

सत्य प्रकाश

37.

शिवपुर

वाराणसी

अनिल राजभर

अरविंद राजभर

रवि मौर्या

गिरीश पांडेय

 

38.

रोहनिया

वाराणसी

सुनील पटेल (अपना दल)

अभय पटेल (अपना दल कमेरावादी)

अरुण सिंह पटेल

राजेश्वर पटेल

पल्लवी वर्मा

39.

वाराणसी उत्तरी

वाराणसी

रवींद्र जायसवाल

अशफाक

श्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर

श्रीमती गुलराना तबस्सुम

डॉ आशीष जायसवाल

40.

वाराणसी दक्षिणी

वाराणसी

नीलकंठ तिवारी

कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित

दिनेश कसोधन गुप्ता

श्रीमती मुदिता कपूर

अजीत सिंह

41.

वाराणसी कैंट

वाराणसी

सौरभ श्रीवास्‍तव

पूजा यादव

कौशिक कुमार पांडेय एडवोकेट

राजेश मिश्रा

राकेश पांडेय

42.

सेवापुरी

वाराणसी

नीलरतन सिंह पटेल

सुरेंद्र सिंह पटेल

अरविंद कुमार त्रिपाठी

श्रीमती अंजू सिंह

कैलाश पटेल

43.

भदोही

भदोही

रवींद्र त्रिपाठी

जाहिद बेग

हरिशंकर उर्फ दादा चौहान

वसीम अंसारी

 

44.

ज्ञानपुर

भदोही

विपुल दुबे

डॉ विनोद कुमार बिंद

उपेंद्र कुमार सिंह

सुरेश मिश्रा

 

45.

औराई

भदोही

दीनानाथ भाष्‍कर

श्रीमती अंजना सरोज

कमला शंकर भारती

श्रीमती संजू कनौजिया

महेंद्र कुमार चौधरी

46.

छानबे

मिर्जापुर

राहुल प्रकाश कोल (अपना दल)

कीर्ति

धनेश्वर गौतम

भगवती प्रसाद चौधरी

मुन्ना लाल निर्मल

47.

मिर्जापुर

मिर्जापुर

रत्‍नाकर मिश्रा

कैलाश चौरसिया

राजेश कुमार पांडेय

भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक

सुरेश सिंह

48.

मझवां

मिर्जापुर

विनोद कुमार बिंद (निषाद पार्टी)

रोहित शुक्ला

श्रीमती पुष्पलता बिंद

शिव शंकर चौबे

शेषधर

49.

चुनार

मिर्जापुर

अनुराग सिंह

रमाशंकर प्रसाद सिंह (अपना दल कमेरावादी)

विजय कुुमार

श्रीमती सीमा देवी

सत्येंद्र सिंह

50.

मड़िहान

मिर्जापुर

रमाशंकर पटेल

रविंद्र बहादुर सिंह पटेल

नरेंद्र सिंह कुशवाहा

गीता देवी कोल

राजन सिंह पटेल

51.

घोरावल

सोनभद्र

अनिल मौर्य

रमेश दुबे

मोहन कुशवाहा

श्रीमती विदेश्वरी सिंह राठौड़

जयशंकर पांडेय

52.

रॉबर्ट्सगंज

सोनभद्र

भूपेश चौबे

अविनाश कुशवाहा

अविनश शुक्ला

कमलेश ओझा

 

53.

ओबरा

सोनभद्र

संजीव गोंड

अरविंद कुमार उर्फ सुनील गौड़

सुभाष खरवार

राम राज गोंड

 

54.

दुद्धी

सोनभद्र

राम दुलार गौेड़

विजय सिंह गौड़

हरीराम चेरो

श्रीमती बसंती पनिका

पुष्पादेवी

 

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "सातवें चरण की 9 जिलों की 54 में से इन सीटों पर है सबकी नजर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*