SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू दाखिलाः तीसरी कटऑफ आज, अब तक 26200 छात्रों ने लिया प्रवेश

-कोमल कश्यप

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनचाहे कोर्स में दाखिला लेने की दौड़ अभी भी ज़ारी है। अब जबकि दूसरी कटऑफ तक 30,000 छात्रों ने दाखिला ले लिया है, जिनमें से 26200 से ज्यादा छात्र अपनी फीस जमा करा चुके हैं। पहली और दूसरी कटऑफ को मिलाकर 55 फीसद छात्रों के दाखिले हो चुके हैं। पहली कटऑफ की तुलना में दूसरी कटऑफ में अधिक दाखिले हुए हैं। दाखिले के साथ ही 3200 छात्रों ने प्रवेश निरस्त भी कराया है। 27 जून को भी करीब 150 छात्रों ने दाखिला रद्द करवाया है। दूसरी कटऑफ के आखिरी दिन करीब 4000 दाखिले हुए हैं।

बता दें कि पहली कटऑफ 19 जून को जारी कर दी गई थी इस साल पहली कटऑफ आने के बाद डीयू के विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया था। यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है। डीयू की 56,000 सीटों पर अब तक कुल 26, 200 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। अब तीसरी कटऑफ लिस्ट का इंतज़ार है जो आज शाम तक आने की उम्मीद है।

जानते हैं कि किस कोर्स में कितने दाखिले हो चुके हैं

इस बार बीए प्रोग्राम में 3480 दाखिले हुए है। ऑनर्स के मुकाबले बीए प्रोग्राम में अधिक प्रवेश हुए हैं। दूसरे नम्बर पर बीकॉम ऑनर्स में 3000 से ज्यादा प्रवेश हुए हैं। वहीं बीकॉम में 2290, बीए राजनीति शास्त्र ऑनर्स में 1880 और बीए इतिहास ऑनर्स में 1580 दाखिले हो चुके हैं।

तीसरी कटऑफ के लिए 30 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 3 जुलाई तक चलेगी। सुबह के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक चलेगी और शाम के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शाम 4 से 7 बजे तक चलेगी।वहीं फीस छात्रों को यूजी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भरनी होगी।

कौन से कॉलेज में कितने प्रवेश

सबसे अधिक दाखिला नॉर्थ कैम्पस के कॉलेज रामजस में 1050 हुआ। इसके बाद हिंदू कॉलेज में 1000 से अधिक, दौलत राम कॉलेज, गार्गी कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन में 900-900 से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।

कुल पांच कटऑफ लिस्ट आएंगी

विश्वविद्यालय ने कुल पांच कटऑफ निकालने की बात कही है। पहली कटऑफ 19 जून को ही आ चुकी थी। दूसरी कटऑफ सूची 25 जून को आ गई थी। अब तीसरी 30 जून को आएगी। आवेदन करने वालों में 1,44,248 पुरुष वर्ग के छात्र हैं जबकि 1,34,297 महिला वर्ग के और 29 अन्य वर्ग के आवेदक हैं। आधिकारियों के मुताबिक इनमें से 1,78,544 आवेदकों ने अपनी फीस जमा कर दी है। पिछले साल करीब 2.20 लाख आवेदकों ने अपनी आवेदन प्रक्रिया फीस जमा कर पूरी कर ली थी।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

डीयू के वो 10 कॉलेज जिनकी खासियत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

डीयू के नार्थ कैम्पस में खाने की वो 5 जगह जो अपने आप में है बेमिसाल

डीयू में दाखिला लेने से पहले ये जरूर जान लें, वरना हो सकती है दिक्कत

डीयू में रिकार्ड तोड़ आवेदनकुल आवेदनों में से पचास फीसद केवल दिल्ली से

स्नातक के लिए 2.7 लाख आवेदन, अब छात्रों को कटऑफ का इंतजार

डीयू ने जारी की पहली कटऑफ सूची, यहां देखें

डीयू में दूसरी कटऑफ का इंतजार खत्म, जानिए कहां हो सकता है आपका दाखिला

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू दाखिलाः तीसरी कटऑफ आज, अब तक 26200 छात्रों ने लिया प्रवेश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*