दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों के लिए पहले कटऑफ में दाखिला गुरुवार को समाप्त हो गया। इसके बाद कॉलेजों में 20 फीसद से अधिक सीटें भरी जा चुकी हैं। अब छात्रों को दूसरी कटऑफ सूची का इंतजार था। रविवार देर शाम तक सभी कॉलेजों की कटऑफ सूची डीयू के वेबसाइट du.ac.in पर आने की उम्मीद है।
इसके लिए दाखिला 25 जून से 27 जून के बीच छात्र करा सकते हैं।
आइए जानते है कहां, कितनी है दूसरी कटऑफ
हंसराज कॉलेज
नार्थ कैम्पस के हंसराज कॉलेज ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 94.33 फीसद, कंप्यूटर साइंस की 97.00 फीसद, रसायन विज्ञान की 96.33, भौतिकी की 97.00 फीसद और प्राणि विज्ञान के लिए 96.00 कटऑफ निर्धीरित की है।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.50 फीसद, अंग्रेजी की 96.50 फीसद, संस्कृत के लिए 71फीसद, इतिहास के लिए 95 फीसद कटऑफ है। बीकॉम आनर्स में 97.25 फीसद कटऑफ निर्धारित है।
मिरांडा हाउस
नार्थ कैम्पस के मिरांडा हाउस (जोकि लड़कियों का कॉलेज है) ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 95.33 फीसद, रसायन विज्ञान की 96.33, भौतिकी की 96.67 फीसद और जीव विज्ञान के लिए 95.00 फीसद कटऑफ निर्धीरित की है।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.25 फीसद, अंग्रेजी की 96.75 फीसद, संस्कृत के लिए 69.00 फीसद, राजनीति शास्त्र में सामान्य वर्ग की सीटें भरी जा चुकी है। इतिहास के लिए 96.00 फीसद और बीए प्रोग्राम के लिए 96.00 फीसद कटऑफ है।
गार्गी कॉलेज
गार्गी कॉलेज (जोकि लड़कियों का कॉलेज है) ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 91.00 फीसद, रसायन विज्ञान की सामान्य वर्ग के लिए सीटें भरी जा चुकी हैं। भौतिकी की 95.00 फीसद और जीव विज्ञान के लिए 94.33 फीसद और गणित के लिए 95.00 फीसद कटऑफ निर्धीरित की है।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 96.50 फीसद, अंग्रेजी की 95.00 फीसद, संस्कृत के लिए 50 फीसद, राजनीति शास्त्र में सभी सीटें भरी जा चुकी हैं।इतिहास और बीए प्रोग्राम के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सभी सीटें भरी जा चुकी हैं।
वेंकटेश्वर कॉलेज
विज्ञान के लिए प्रसिद्ध इस कॉलेज ने ऑनर्स वनस्पति विज्ञान में सामान्य वर्ग की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। रसायन विज्ञान की 94.66, भौतिकी की 96.33 फीसद और जंतु विज्ञान के लिए 94.33 फीसद, जीव विज्ञान के लिए 91.00 फीसद कटऑफ निर्धीरित की है।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.25 फीसद, अंग्रेजी की 94.75 फीसद, संस्कृत के लिए 64.50 फीसद, राजनीति शास्त्र में 95.50 और इतिहास के लिए 94.50 फीसद और बीए प्रोग्राम के लिए 95.00 फीसद और बीक़ॉम आनर्स के लिए 97.00 फीसद कटऑफ है।
हिंदू कॉलेज में ज्यादातर सीटें भरीं
हिन्दू कॉलेज
नार्थ कैम्पस में स्थित इस कॉलेज ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 95.00 फीसद, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जंतु विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए सभी सीटें भरी जा चुकी हैं।
इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.75 फीसद, अंग्रेजी की 97.50 फीसद, संस्कृत, इतिहास व राजनीति शास्त्र के लिए सामान्य वर्ग की सीटें भरी जा चुकी हैं। देखिए सूची
सत्यवती कॉलेज (इवनिंग)
इस कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सीटें भर चुकी हैं। बीकॉम में 90 फीसद, बीकॉम ऑनर्स 92 फीसद, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 93 फीसद, बीए आनर्स इंग्लिश में 88 फीसद कटऑफ निर्धारित है। जबकि बीए ऑनर्स पॉलेटिकल साइंस में 88 फीसद कटऑफ है।
गौरतलब है सत्यवती कॉलेज (इवनिंग) में दूसरी कटऑफ में 1-2 फीसद की गिरावट आई है।
जानिए पहली कटऑफ के बारे में भी
ये भी पढ़ें
Be the first to comment on "डीयू में दूसरी कटऑफ का इंतजार खत्म, जानिए कहां हो सकता है आपका दाखिला"