SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू में दाखिला लेने से पहले ये जरूर जान लें, वरना हो सकती है दिक्कत

credit: google

दिवेश अग्रवाल

डीयू में स्नातक स्तर पर कॉलेज मे दाखिला लेने के लिए छात्रों को अब कटऑफ सूची का इंतजार है। इसके साथ ही कौन से कोर्स में और किस कॉलेज में प्रवेश मिलेगा, यह भी कटऑफ के बाद ही तय होगा। इन सबके अलावा जो छात्रों के लिए बेहद जरूरी है, उनमें से एक यह है- कि आखिर दाखिला लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी। अगर इनमें से एक भी दस्तावेज कॉलेज में प्रवेश के समय देने से चूक गए तो आपके प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कतें आ सकती हैं। आइए इससे पहले हम कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जान लेते हैं।

कब-कब होंगे एडमिशन

पहली कटऑफ 19 जून को आएगी। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 19 से 21 जून तक चलेगी। दूसरी कटऑफ 25 जून को आएगी। इसके लिए आप 25 जून से 27 जून तक प्रवेश ले सकेंगे। तीसरी कटऑफ 30 जून को आएगी। इसके लिए आप 30 जून से 3 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश करा सकते हैं। चौथी कटऑफ 6 जुलाई को आएगी, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जुलाई से 9 जुलाई तक के बीच चलेगी। पांचवी कटऑफ 12 जुलाई को आएगी, जिसके लिए आप 12 जुलाई से 14 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकेंगे।

ये भी जानें

सबसे पहले डीयू की वेबसाइट पर जरूर अपडेट रहें जहां पर आपको आपके अंको के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी कटऑफ सूची मिल जाएगी।

कटऑफ सूची आने के बाद आपको अंको व कटऑफ लिस्ट के अनुसार मन चाहा कोर्स मिल जाता है तो विश्वविद्यालय को दिए गए आईडी से पोर्टल पर जा कर लॉगिन करना होगा और अपना एडमिशन फार्म निकालना होगा।

इन दस्तावेजों को पहले ही निकाल कर रख लें

-10वीं की स्वप्रमाणित मार्कशीट की कॉपी

-12वीं की स्वप्रमाणित मार्कशीट की कॉपी

-SC/ST/OBC/PwD कोटे के अनुसार प्रमाण पत्र

– सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्ट‍िफिकेट (3 साल का सर्ट‍िफिकेट होना चाहिए, यदि इस कोटे से आवेदन हुआ हो)

– एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िविटी की स्वप्रमाणित कॉपी

– इनकम सर्टिफिकेट

अब भरें फीस

सारी कागजी जांच होने के बाद और कॉलेज की प्रधानाचार्य के अनुमति के बाद आपको अपने पोर्टल पर फीस भरने के लिए कहा जाएगा। एक बार अपने आईडी से पोर्टल पर फीस जमा करने के बाद आपकी दाखिले से संबंधित सारी प्रक्रियाएं स्वतः पूरी हो जाएंगी ।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू में दाखिला लेने से पहले ये जरूर जान लें, वरना हो सकती है दिक्कत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*