SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के नार्थ कैम्पस में खाने की वो 5 जगह जो अपने आप में है बेमिसाल

Gwyer hall canteen

-कोमल कश्यप

दिल्ली हर चीज़ के लिए मशहूर हैं, साथ ही लज़ीज़ खाने के लिए भी जानी जाती है। लेकिन अगर बात  दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस की हो तो यहां एक से बढ़कर एक व्यंजन मौजूद हैं, लेकिन हम आपको कुछ मशहूर जगहों के बारे में बता रहे हैं जो कि छात्रों के बीच में काफी प्रसिद्ध है। यदि किसी दिन आप कॉलेज के बोरिंग लेक्चर से बचना चाहते हों और स्नैक्स के लिए बाहर जाना चाहते हों तो आपके लिए कमला नगर और उसके आसपास की जगह से बेहतर और जगह हो ही नहीं सकती। यहां व्यंजनों की बहुत सारी वैरायटी मौजूद हैं। डीयू में अगर आपका नए छात्र के रूप में दाखिला हो रहा है और अगर आपको नार्थ कैम्पस का कॉलेज मिलता है या थोड़ी देर के लिए भी आप किसी उद्देश्य से आएं तो इन जगहों पर जाकर अपना समय खाने के साथ-साथ घूमने के लिए निकालने पर आपको काफी अच्छा लगेगा।

1. टाम अंकल की मैगी का नहीं कोई जोड़

सबसे पहले हम जानते हैं टॉम अंकल मैगी पॉइंट के बारे में जोकि नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी के पास  है। सबसे खास बात यहां की यह है कि यह मैगी प्वाइंट वर्ष 1978 से छात्रों के बीच मशहूर रहा है उस समय केवल शिकंजी, जलजीरा, आलू चाट, पकोड़े, समोसे या दूसरी चीजें ही बेचा करते थे और यह नूडल्स छात्रों के बीच बहुत ही फेमस हो गए। यहां पर 54 प्रकार के नूडल्स छात्रों को खाने में मिल जाएंगे। नूडल्स की कीमत लगभग ₹40 से ₹60 तक की है, यहां पर नूडल्स मसाला, नूडल पनीर मसाला, नूडल्स बटर मसाला, ऑल इन वन नूडल्स, सहित और भी कई प्रकार के नूडल्स की वैराइटी यहां पर स्टूडेंट्स को मिल जाती है। माना जाता है कि पहले इस शॉप का नाम टीटू हुआ करता था बाद में स्टूडेंट्स ने इसका नाम खुद ही टॉम रख दिया।

2. सुदामा जी की चाय है बेमिसाल

वहीं अगर हम चाय के स्टॉल की बात करें तो हंसराज हॉस्टल के पास से गुजरने वाला हर शख्स केवल एक साधारण चाय का स्टाल ही मानेगा, लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को यह चाय का स्टाल उन्हें अपने घर की याद दिलाता है। जब भी घर की बनी चाय की याद आए तो छात्र सुदामा चाय स्टाल के पास जाना नहीं भूलते। साथ ही चाय पर चर्चा भी लोगों के बीच देखने को मिलती है। इसीलिए चाय के साथ हमारे कुछ खट्टे-मीठे पल जुड़े होते हैं।

3. अलग है इसका स्वाद 

कमला नगर के स्पेशल छोले भटूरे “चाचे दी हट्टी” न केवल छात्रों के बीच प्रसिद्ध है, बल्कि पूरी दिल्ली में मशहूर है। यदि आपका पेट भर गया है तो भी उसका साथ आपको और खाने के लिए मजबूर कर देगा। यहां पर आपको एक प्लेट केवल ₹40 की मिल जाएगी।

4. यहां आ गए तो कहीं और न जाओगे

पंडित जी की कैंटीन ग्वायर हॉल में सबसे पुरानी कैंटीन है, जिसे प्रसिद्ध पंडित जी ग्वायर हॉल कैंटीन के नाम से जाना जाता है। यह कैंटीन दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्वायर हॉल में पुरुष छात्रावास की सबसे प्रतिष्ठित है। प्रारंभ में यूनिवर्सिटी हॉल के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में कुछ कारणों से इसका नाम ग्वायर हाल कर दिया गया। इस कैंटीन में मीठा समोसा और परांठा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और स्वादिष्ट है। यहां पर आपको मैगी, टोस्ट, कोल्ड कॉफी और कई तरह के शेक्स मिलेंगे। इसका स्वाद लाजवाब है।

5. शेक स्क्वयर

यदि आप शेक पीने के शौकीन हैं तब आपके लिए शेक स्क्वयर(shake Square) सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां पर बहुत सारे फ्लेवर शेक ₹75 से 100₹ के बीच मौजूद है। यहां पर छात्र हमेशा आना पसंद करते हैं।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के नार्थ कैम्पस में खाने की वो 5 जगह जो अपने आप में है बेमिसाल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*