SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

आज से इन लोगों के लिए बदलाव लेकर आ रहा है फेसबुक 

गूगल साभार, सांकेतिक तस्वीर

-शीतल चौहान

फेसबुक ने आज से अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है, ये फैसला फेसबुक ने नाबालिग यूजर्स के लिए लिया है। इस फैसले के अंतर्गत फेसबुक कुछ विज्ञापनों को लेकर अपनी साइट में एक बदलाव ला रहा है। आइए जानते हैं क्या है ये फैसला और इस बदलाव से क्या असर होगा।

आजकल हम जो देखते हैं उसे सीखते हैं या फिर वैसा कुछ करना चाहते हैं, इतना ही नहीं जबसे फेसबुक पर विज्ञापन आया है फेसबुक पर एक मार्किट बन गई है वहां आप कुछ भी खरीद सकते हैं। और खबरों से लेकर हर तरह की सामाग्री हमें वहां मिल जाती है, जिसका सबसे पहला प्रभावित क्षेत्र है नाबालिगों का है, क्यों की ये बेहद संवेदनशील होते हैं। पिछले कुछ समय से अमेरिका में गोलीबारी जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते फेसबुक ने फैसला लिया कि वो बंदूक रखने पर नियंत्रण लगाने में सरकार की मदद कर सकता है। इसके लिए फैसला लिया कि वो अब नाबालिगों के हथियारों से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाएगा। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हथियारों के रखरखाव व सजावट के सामान के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

फेसबुक ने गोलीबारी पर लिया ये बड़ा बदलाव लाने का फैसला 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फेसबुक ने ये फैसला अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाओं के बाद बंदूक रखने पर नियंत्रण को लेकर चल रही बहस के बीच किया।

सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक नाबालिगों के लिए विज्ञापन में फिलहाल हथियारों और उनमें लगने वाले मैगजीन जैसे सामानों के विज्ञापनों पर रोक लगा रहा है। अब फेसबुक ने आगे कदम उठाते हुए हथियारों की एसेसरीज के विज्ञापनों पर भी उम्र संबंधी शर्त लगा दी है। उसकी यह नई विज्ञापन नीति आज यानी कि 21 जून से ही प्रभावी होगी।

फेसबुक इससे पहले भी कर चुका है बड़ा बदलाव

आपको बता दें इससे पहले यूट्यूब ने भी कहा था कि वह हथियारों और एसेसरीज बेचने वाली वेबसाइटों का लिंक मुहैया कराने वाले और इनका प्रचार करने वाले वीडियो पर रोक लगाएगा। साथ ही फेसबुक ने कबूल किया कि वो यूजर की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट पर नजर रखता है। यानी अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "आज से इन लोगों के लिए बदलाव लेकर आ रहा है फेसबुक "

Leave a comment

Your email address will not be published.


*