SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के वो 10 कॉलेज जिनकी खासियत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Credit: Goggle

शीतल चौहान

दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। छात्रों को अब कटऑफ सूची का इंतज़ार है। दाखिले के पहले इसी कटऑफ सूची के आधार पर मनचाहे कॉलेज में प्रवेश लेना होता है। हर किसी छात्र का सपना होता है कि डीयू के उन शीर्ष कॉलेजो में दाखिला लें, जो ज्यादा चर्चित हों। वैसे तो डीयू से संबद्ध कुल 90 कॉलेज है, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे कॉलेज हैं, जिनके अपने छात्रावास है और कुछ विशेष कोर्स उपलब्ध कराते हैं।  दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज दिल्ली के नार्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट इलाकों में फैले हुए हैं। एनआईआरएफ की रैंकिंग को देखें तो मिरांडा हाउस देश और डीयू का नंबर वन कॉलेज है। इस रैंकिंग के हिसाब से डीयू के 6 कॉलेज देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में शामिल हैं। इनमें मिरांडा हाउस, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन, दयाल सिंह कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज शामिल हैं, आइए ऐसे ही शीर्ष 10 कॉलेजों के बारे में जानते हैं जो किसी न किसी वजह से प्रसिद्ध हैं।

1. सेंट स्टीफंस कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक नॉर्थ कैंपस में स्थित यह कॉलेज डीयू का सबसे पुराना कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1881 में कैंब्रिज मिशन टू दिल्ली के सदस्यों ने की थी। कॉलेज में ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन होते हैं। देशभर में हुए कई सर्वे के मुताबिक सेंट स्टीफंस आर्ट्स और साइंस कोर्स के लिए छात्रों की पहली पसंद है। कॉलेज से पासआउट होने वाली मशहूर हस्तियों की लंबी फेहरिस्त है, जिनमें तीन देशों के राष्ट्रपति, मोंटेक सिंह अहलूवालिया, खुशवंत सिंह, बरखा दत्त, कपिल सिब्बल के साथ ही कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस ​कॉलेज में इकोनोमिक, हिस्ट्री, इंग्लिश, मैथमेटिक्स के साथ ही कैमिस्टी के कोर्स कराए जाते हैं। इसका अपना छात्रावास भी है।

2. हिंदू कॉलेजः इस कॉलेज की स्थापना 1899 में दास जी गुरुवाले ने की थी। उस समय यह कॉलेज किनारी बाजार(चांदनी चौक) की एक छोटी सी बिल्डिंग में शुरू हुआ था और पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंधित था, क्योंकि उस समय तक डीयू की स्थापना नहीं हुई थी। 1953 में यह कॉलेज नॉर्थ कैंपस शिफ्ट हो गया था। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के आह्वान पर हिंदू कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों ने भी उसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था और कॉलेज महीनों बंद भी रहा था। पूर्व सीएजी विनोद राय, बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली, विशाल भरद्वाज, एक्टर अर्जुन रामपाल, टाइम्स नॉउ के एडिटर अर्नब गोस्वामी, क्रिकेटर अजय जडेजा और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज हिंदू कॉलेज के छात्र रह चुके हैं।

3. रामजस कॉलेजः 1917 में महान शिक्षाविद् राय केदार नाथ द्वारा स्थापित रामजस कॉलेज दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। दिल्ली के दरियागंज की छोटी सी जगह में शुरू हुआ रामजस अपने शानदार कैंपस और विद्वान अध्यापकों के लिए मशहूर है। 1950 में दिल्ली विश्वविद्यालय के अपनी वर्तमान लोकेशन पर स्थापित होने पर इस विश्वविद्यालय में महज तीन कॉलेज जोड़े गए थे, जिनमें रामजस, हिंदू और सेंट स्टीफंस कॉलेज शामिल थे। 1942 में भारत छोड़ो अभियान के दौरान रामजस के छात्र भी इससे जुड़े और जेल भी गए थे। रामजस कॉलेज का अपना छात्रावास भी है।

4. किरोड़ीमल कॉलेजः किरोड़ीमल कॉलेज की शुरुआत निर्मला कॉलेज के रूप में हुई थी, जिसे अमेरिकन जेसुइट्स ने देश विभाजन के दौरान शुरू किया था, लेकिन स्टाफ के साथ नियमित होते विवाद के बीच कॉलेज के मैनेजमेंट ने हाथ खड़े कर दिए और सेठ किरोड़ीमल ने कॉलेज का टेकओवर कर लिया। 2004 में कॉलेज के गोल्डन जुबली अवसर पर कॉलेज के सबसे मशहूर छात्र अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। कॉलेज में 20 डिपार्टमेंट्स हैं और यहां ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स हैं। किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों को ऑलराउंडर माना जाता है और वे हर साल होने वाली डीयू की खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। किरोड़ीमल में ड्रामा, डिबेट, म्यूजिक, डांस, फाइन आर्ट्स, फोटोग्राफी और फिल्म की सोसाइटीज भी मौजूद हैं। 

5. हंसराज कॉलेजः इस कॉलेज की स्थापना डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज की याद में 1948 में की थी। शुरू में केवल लड़कों के लिए शुरू हुआ हंसराज कॉलेज 1978 में जाकर को-एड हो गया। पिछले कुछ वर्षों में हंसराज डीयू के टॉप 10 कॉलेज में अपनी जगह बनाए हुए है। सुपर स्टार शाहरुख़ खान, निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनव कश्यप सरीखे दिग्गज हंसराज से पासआउट हैं। इसका छात्रावास हर एक मामले में बहुत ही अच्छा है।

6. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सः इसकी स्थापना 1926 में दिवंगत लाला श्रीराम ने की थी। कॉमर्स विषय के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले इस कॉलेज का एक प्लेसमेंट सेल भी है जहां गूगल, सिटी बैंक, गोदरेज, केपीएमजी, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और स्टेलर प्रॉपर्टीज जैसी बड़ी कंपनियां लुभावने पैकेज के साथ छात्रों को नौकरियां देने आती हैं। देश के मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा और अभिनेत्री निमरत कौर एसआरसीसी के छात्र रह चुके हैं।

7. कमला नेहरू कॉलेजः इस कॉलेज की स्थापना लड़कियों के लिए एक सरकारी कॉलेज की जरूरत के अनुसार हुई थी। 1964 में डिफेंस कॉलोनी में स्थित इस कॉलेज को दो साल बाद मॉर्डन कॉलेज फॉर वूमेन का नाम दे दिया गया और इसे अगस्त क्रांति मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन 1974 में स्वंत्रता सेनानी कमला नेहरू के नाम पर इसे कमला नेहरू कॉलेज कर दिया गया। वर्ष 2013 में एक सर्वे द्वारा इस कॉलेज को देश के टॉप 40 कॉमर्स कॉलेज में से एक करार दिया गया था।

8. इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेजः यह कॉलेज महिलाओं के लिए बनाया गया डीयू का सबसे पुराना कॉलेज है। इसकी स्थापना 1924 में हुई थी। यह डीयू का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां मास मीडिया का अंडर-ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध है। कॉलेज का वार्षिक फेस्ट श्रुति काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा विवाद नामक डिबेट भी कॉलेज के खास आकर्षण है।

9. वेंकटेश्वर कॉलेजः वेंकटेश्वर कॉलेज की स्थापना 1961 में आंध्र एजुकेशन सोसायटी की स्कूल बिल्डिंग में हुई थी। 1971 में यह कॉलेज धौला कुआं शिफ्ट हो गया। वेंकटेश्वर कॉलेज डीयू के साउथ कैंपस के सबसे अग्रणी कॉलेज में से एक है जहां के कल्चरल फेस्ट नेक्सस को देखने के लिए पूरी विश्वविद्यालय से छात्र उमड़ते हैं। तीन दिन चलने वाले इस फेस्ट में इंडियन ओशन, परिकर्मा, यूफोरिया और पेंटाग्राम जैसे लोकप्रिय रॉक बैंडस अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके है। कॉलेज में ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स के साथ-साथ शार्ट टर्म कोर्स भी कराए जाते हैं। यह कॉलेज विज्ञान के पाठ्यक्रम के लिए काफी खास है।

10. मिरांडा हाउसःयह एक प्रतिष्ठित महिला कॉलेजहै। यह पूरे देश में 2018 का सबसे अच्छा कॉलेज माना गया है। इसकी स्थापना सन् 1948 में की गई थी। यहां से निकलीं अनेकों महिलाएं देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं। इसकी शिक्षक भी भी अपनी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। इसका छात्रावास लड़कियों को बेहतर सुविधाएं देता है। बृंदा करात, शीला दीक्षित, मल्लिका शेरावत, नंदिता दास, मीरा कुमार इसी कॉलेज की एलुमनी हैं।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के वो 10 कॉलेज जिनकी खासियत जानकर आप रह जाएंगे हैरान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*