SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

सफेद संगमरमर में ढला ताज

यमुना नदी के किनारे

नीले पानी के साथ

बना है ऐतिहासिक ताजमहल

कहते हैं वो निशानी है किसी के प्यार मोहब्बत की

शायद इसीलिए कई वर्षों से

खड़ा होकर ताकता रहता है

मोहब्बत करने वालों को

मैं देख नहीं पाया हूँ अभी तक ताजमहल

पर जब भी कहीं

देखता हूँ ताज की तस्वीर

महसूस कर लेता हूँ ताज का आकर्षण

वो संगमरमर से तराशा हुआ

सफ़ेद ताज खड़ा है पूरी शान के साथ

और बस हुआ है हर एक हिंदुस्तानी के दिल में

जो खींच लाता है

अपने चाहने वालो को चाहे वो देश के

किसी कोने में क्यों न हो…..

(रचनाकार संजय भास्कर कवि और अच्छे समीक्षक हैं)

इनकी और भी कविताएं पढ़ें

मुसीबत के सिवा कुछ भी नहीं (कविता)

 

कुछ रिश्ते अनाम होते हैं (कविता)

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "सफेद संगमरमर में ढला ताज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


कविताः बेटियां

तस्वीरः गूगल साभार

– मीना भारद्वाज

पेड़ों की डाल से

टूट कर गिरे चन्द फूल‎

अलग नहीं हैं

ब्याह के बाद की बेटियों से।

आंगन तो है अपना ही

पर तब तक ही

जब तक साथ था

डाल और पत्तियों‎ का।

अब ताक रहे हैं

एक दूसरे को यूं

जैसे  घर आए मेहमान हों।

बेटियां भी तो मेहमान ही

बन जाती हैं तभी तो

पराया धन कहलाती हैं।

आयेगा एक हवा का झोंका

और एक दूसरे से कह उठेंगे यूं

अब के बिछड़े ना जाने

कब मिलेंगे।

यदि मिले इस जन्म‎ में तो

बस चन्द लम्हों के लिए

मेहमानों की तरह मिलेंगे।

(लेखिका मीना भारद्वाज जी मंथन नाम से ब्लॉग भी लिखती हैं)

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "कविताः बेटियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*