दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक में दाखिले को लेकर मंगलवार को छठी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। छात्र छठी कटऑफ लिस्ट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके आधार पर 18 से 20 जुलाई के बीच छात्र दाखिला ले सकेंगे।
कॉलेजों में हैं अभी आखिरी अवसर
रामजस कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिले के लिए 94.25 फीसदी कटऑफ गई है जबकि बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ गई है श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स में अनारक्षित वर्ग के लिए दाखिला बंद हो चुका है।
हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी पाठ्यक्रम में दाखिल बंद कर दिए गए हैं। यहां आरक्षित वर्गों के लिए अभी भी कई विषयों में दाखिला खुले हैं।
पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए 89 फीसद कटऑफ गई है। यहां बीए प्रोग्राम, बीएससी मैथमेटिक्स, बीए हिंदी और बीए पॉलिटिकल साइंस में आरक्षित वर्गों के लिए दाखिला लिया जा सकता है।
महिला कॉलेजों में भी मौका
गार्गी कॉलेज में बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में दाखिला लिया जा सकता है।
मिरांडा हाउस में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 96.25 फीसद कटऑफ गई है। वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम में प्रवेश के लिए 96 फीसद कटऑफ है। बता दें कि डीयू में पांचवीं कटऑफ जारी होने के बाद तक 56 हजार से ज्यादा छात्रों को दाखिला मिल चुका है।
पांचवीं कटऑफ तक 57 हज़ार से अधिक दाखिला
डीयू में सोमवार तक 57080 छात्रों का दाखिला हो चुका था कुछ कॉलेजों में दाखिला अधिक होने के बाद भी अभी भी स्वीकृत सीटें खाली रह गयी है, जिनमें से सबसे अधिक सीटें आरक्षित वर्ग के छात्रों की खाली हैं। ये सीटें छठी कटऑफ में भरने की उम्मीद है, जिसके लिए दाखिले18 से 20 जुलाई के बीच हो होंगे।
Be the first to comment on "डीयू प्रवेशः छठी कटऑफ जारी, जानिए कहां हो सकता है अापका दाखिला"