दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और एमफिल-पीएचडी को लेकर दाखिला प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो गई है। अलग- अलग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है। इस साल, कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई। दाखिला प्रक्रिया को लेकर छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए विश्वविद्यालय ने 23 जून को एक वेबिनार आयोजित किया। इसमें कई छात्रों ने काउंसलर से उनके बोर्ड परिणामों में देरी के बारे में पूछा, जिसको लेकर छात्रों को आश्वासन दिया गया कि परिणाम घोषित होने के बाद ही प्रवेश शुरू होगा।
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल पर अब तक 1.46 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। रात 11.30 बजे तक पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, पंजीकरण की कुल संख्या 1,46,835 है, जबकि 50,082 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। भुगतान किए गए पंजीकरणों में से, 36,142 छात्र सामान्य वर्ग से, 6,524 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 5,649 अनुसूचित जाति से, 961 अनुसूचित जनजाति से और 806 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से हैं।
वहीं, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 48,988 है, जबकि 18,449 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। भुगतान किए गए पंजीकरणों में से, 11,027 छात्र सामान्य वर्ग से, 3,406 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 2,795 अनुसूचित जाति से, 654 अनुसूचित जनजाति से और 567 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से हैं।
जबकि एमफिल/पीएचडी में प्रवेश के लिए पोर्टल पर 6,332 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 693 ने फीस का भुगतान किया है। भुगतान किए गए पंजीकरणों में से, 313 छात्र सामान्य वर्ग से, 146 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 140 अनुसूचित जाति से, 39 अनुसूचित जनजाति से और 55 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से हैं।
ये भी पढ़ें-
Be the first to comment on "डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अब तक 1.46 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण"