लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान यानी 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। 72 सीटों के लिए 943 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण में बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान होने हैं।
चौथे चरण में चर्चित उम्मीदवारों खासकर डिंपल यादव, प्रिया दत्त, उर्मिला मातोंडकर, मून मून सेन और कन्हैया आदि के भाग्य का फैसला होना है।
गौरतलब हो कि साल 2014 के चुनाव में, बीजेपी ने इन 72 सीटों में से 45 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में केवल दो ही सीटें आई थीं। 2019 का लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होना है, जिसके लिए वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
चौथे चरण में इन-इन जगहों पर है मतदान
बिहार (5)- दरभंगा,उजियारपुर, समस्तीपुर (सुरक्षित), बेगूसराय, मुंगेर
जम्मू-कश्मीर (1)- कुलगाम
झारखंड (3)- चतरा, लोहरदगा, पलामू
मध्य प्रदेश (6)- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (17)- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ-वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल, मुंबई साउथ-सेंट्रल, मुंबई साउथ, मावल, शिरूर, शिरडी
ओडिशा (6)- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
राजस्थान (13)- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
उत्तर प्रदेश (13)- शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पश्चिम बंगाल (8)- बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्द्धमान पुरबा, बर्द्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पिछली बार इन 72 सीटों में से 45 पर बीजेपी ने जमाया था कब्जा
पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में, बीजेपी ने इन 72 सीटों में से 45 पर जीत दर्ज की थी। 45 सीटों में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 13, उत्तर प्रदेश की 13 में से 12, मध्य प्रदेश की छह में से पांच, बिहार की पांच में से तीन, झारखंड की सभी तीन सीटों पर, महाराष्ट्र की 17 में से आठ सीटों पर और पश्चिम बंगाल की आठ में से एक सीट पर जीत दर्ज की थी। महाराष्ट्र में बाकी बची नौ सीटों पर शिवसेना ने और बिहार में बची दो सीटों पर बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) जीत गई थी।
कांग्रेस ने केवल दो सीटें जीती थी जिनमें एक मध्य प्रदेश और एक पश्चिम बंगाल शामिल रहे। अन्य पार्टियों में, बीजू जनता दल ने ओडिशा की सभी छह सीटों, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने छह सीटों और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर कब्जा जमाया।
इन-इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
चुनाव के चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।
चौथे चरण में चुनाव से गुजर रही सीटों में से ज्यादातर पर बसपा और सपा का खासा दबदबा माना जाता है।
बिहार के लेनिनग्राद के नाम से मशहूर बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार और आरजेडी के तनवीर का मुकाबला है। नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पहले यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में उनको पार्टी का आदेश मानना पड़ गया। वहीं दिल्ली के जेएनयू छात्र संघ के नेता रहे कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट से चुनाव मैदान में है। मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर चुके कन्हैया कुमार को अब जमीनी हकीकत का सामना करना पड़ा है। वहीं तनवीर हसन के पास मुस्लिमों का ठोस वोट है और बीते चुनाव में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
जोधपुर से बीजेपी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस से वैभव गहलोत की टक्कर है। वैभव गहलोत, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे हैं और शेखावत केंद्रीय मंत्री हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह सीट अशोक गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय है।
बाड़मेर से वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है। बीजेपी ने कैलाश चौधरी को उतारा है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बीजेपी ने नाथन शाह और कांग्रेस ने नकुल नाथ को मैदान में उतारा है। नकुलनाथ, सीएम कमलनाथ के बेटे हैं। यह सीट सीएम के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। इस सीट से कमलनाथ 6 बार सांसद बन चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, देवगौड़ा-हेमा मालिनी जैसे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
Be the first to comment on "चुनाव 2019: चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान; डिंपल, कन्हैया, उर्मिला जैसे हैं खास उम्मीदवार"