SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के सांध्य कॉलेज में इस बार सुबह ही होंगे दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय के सांध्य कॉलेजों में भी इस बार दाखिले की प्रक्रिया सुबह ही शुरू होगी। अभी तक यह 3 बजे के बाद शाम की पाली में शुरू होती थी। इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि जो छात्र दिल्ली से इतर अन्य राज्यों से दाखिले के लिए आते थे, उन्हें फीस भरने और कटऑफ के अनुसार दाखिले के लिए रुकना पड़ता था।

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. रसल सिंह ने बताया कि सांध्य कॉलेजों में देर शाम 7 बजे तक दाखिले होते थे। लेकिन उनकी फीस उस दिन जमा नहीं हो पाती थी। अब सांध्य कॉलेजों के दाखिले का समय सुबह के कॉलेजों के साथ कर दिया गया है। हालांकि दोनों कॉलेजों का सेटअप अलग-अलग रहेगा।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के सांध्य कॉलेज में इस बार सुबह ही होंगे दाखिले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


हर चुम्बन का असर हो दवाई जितना, बाबा गया जेल

-धनंजय

देश में हर बीमारी का इलाज भले ही डॉक्टर के पास न हो, लेकिन आजकल के फर्जी बाबाओं के पास मौजूद इसका इलाज है। ‘हर परेशानी का इलाज, बाबा के पास जाए’ जैसे फर्जी स्लोगन लगाकर न जाने कितने फर्जी बाबा अपना धंधा चलाकर लोगों को लुभा रहे है। एक बाबा ऐसे भी हैं जिनका प्रचार हुआ कि जिनके चुम्बन में इतना दम है जो महिलाओं की बड़ी से बड़ी समस्याओं को मिटा कर रख दे।

असम के मोरीगांव में रहने वाले इस बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो महिलाओं की समस्या को ठीक करने के नाम पर उन्हें गले लगाकर चुंबन लेता था। बाबा का नाम राम प्रकाश है, जिसे लोग किसिंग बाबा के नाम से जानते हैं। राम प्रकाश चौहान को पुलिस बीते 22 अगस्त को भोरालतुप गांव से गिरफ्तार किया गया।  किसिंग बाबा यह दावा करता था कि वह महिलाओं की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को अपने चमत्कारी चुंबन से ठीक कर देता है।

राम प्रकाश चौहान उर्फ किसिंग बाबा ने एक महीने पहले ही यह उपचार शुरू किया।  इलाज के बहाने इस बाबा ने उन ग्रामीण महिलाओं का शोषण किया, जो अंधविश्वासी थीं।
इस बाबा का यह भी दावा था कि उसे भगवान विष्णु से “दिव्य शक्तियां” प्राप्त हैं और वह वैवाहिक समस्याओं पर सहायता मांगने वाली किसी भी महिला को ठीक कर सकता है। यहां तक की इस बाबा के घर में एक मंदिर भी था जहां वह महिलाओं का इलाज करता था।
बताया जा रहा है कि इस बाबा ने अपने फर्जीवाड़े से गांव में काफी प्रतिष्ठा अर्जित कर ली थी, लेकिन उसे सम्मानित नहीं किया गया था। बताया जाता है कि मोरीगांव में सदियों से काले जादू का आस्तित्व रहा है। बाबा के जादू की बात उसकी माँ के द्वारा ही फैलाया गया था।  इस मामले की पूछताछ  उसकी माँ से की जा रही है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "हर चुम्बन का असर हो दवाई जितना, बाबा गया जेल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*