SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू में यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी सभी के लिए 22 जून तक पंजीकरण, पात्रता में भी हुआ बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर, परास्नातक, एमफिल, पीएचडी में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। स्नातक के कुल 62500 सीटों पर अब तक 348908 से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं। वहीं परास्नातक में करीब 12000 सीटों पर पंजीकरण की प्रक्रिया में अब तक 142035 आवेदन हो चुके हैं। इसी प्रकार एमफिल व पीएचडी के लिए 30 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया जो 30 जून से शुरू हुई थी उसे एक बार फिर से बढ़ाकर 22 जून तक करते हुए नई (रिवाइज्ड) बुलेटिन भी जारी किया है। इसमें 2019 में योग्यता संबंधी बदलावों को निरस्त करते हुए अब 2018 के अनुसार योग्यता मापदंड अपनाते हुए दाखिले लेने की बात कही गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने नई बुलेटिन अपने साइट पर अपलोड कर दी है जिसका लिंक ये है-

अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए इन्फर्मेशन बुलेटिन

गौरतलब हो कि यूजी के कोर्सों के लिए योग्यता मापदंड एकाएक बदलने की शिकायत पर हाई कोर्ट के डीयू को आदेश दिया था कि इस साल दाखिले पिछले साल के योग्यता मापदंड पर ही हों। इसे मानते हुए डीयू की दाखिला कमिटी ने वेबसाइट 22 जून तक खोल दी है, पहले अंतिम तिथि 17 जून थी। डीयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया, इन्फर्मेशन बुलेटिन बदल दिया गया है। दाखिला कमिटी ने सोचा कि यूजी के साथ साथ पीजी, एमफिल-पीएचडी के स्टूडेंट्स को समान अवसर देते हुए मौका दिया जाए, इसी वजह से अब 22 जून तक पंजीकरण की तिथि सबके लिए बढ़ा दी गई। इसकी वजह से अब डीयू का कटऑफ शेड्यूल बदलेगा। पहले पहली कटऑफ लिस्ट 20 जून को जारी होनी थी मगर अब यह बाद में होगी। डॉ. राजीव का कहना है कि इसी हफ्ते हम नया शेड्यूल तैयार कर लेंगे। स्पोर्ट्स और ईसीए ट्रायल का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए

डीयू दाखिले में पंजीकरण शुल्क में असमानता के विरोध में छात्रों ने कुलपति का पुतला जलाया

डीयू में दाखिले को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला ‘पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई जाए’

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले में ईडब्ल्यूएस कोटा छात्रों के लिए बना आफत

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू में यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी सभी के लिए 22 जून तक पंजीकरण, पात्रता में भी हुआ बदलाव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*