SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

मित्रता दिवस पर विशेषः वो प्यारा सा सिलसिला है दोस्ती

तस्वीरः गूगल साभार

-रीना मौर्या

सुख- दुःख में जो साथ दे

परायों में अपनों का अहसास दे

जिससे जुड़ा न हो कोई

मज़बूरी का रिश्ता

जिसे दिल ने माना है

अपना ही हिस्सा

वो प्यारा सा अहसास है दोस्ती

 

उसके आने से चेहरे पर

मुस्कान खिले

उसके जाने पर दिल

फिर उसकी याद करे

शरारत और मस्ती है

उसकी अदाओं में

पर बोले तो यूँ लगे जैसे

मिश्री घुली हो उसकी बातों में

जिसका हर अंदाज है निराला

वो प्यारा सा नाम है दोस्ती

 

जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव

में जो एक सा रहे

ख़ुशी में साथ दे

गम मे हाथ थाम ले

रूठने का मनाने का

फ़साना है ये प्यार जताने का

वो अफसाना है दोस्ती

 

सबसे अजीज है

दिल के करीब है वो

रात- रात भर जिसकी

बाते न हो ख़त्म

सुबह हुई नहीं की

फिर करे बक-बक

वो प्यारा सा सिलसिला है दोस्ती

 

फूलों की तरह जीवन में

मेरे खिलता है जो

हवा की तरह आस-पास

चलता है जो

रोशनी की तरह

हरपल चमकता है जो

वो खूबसूरत बहार है दोस्ती

 

यह रचना रीना मौर्या के ब्लॉग “मेरा मन पंछी सा” से ली गई है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

1 Comment on "मित्रता दिवस पर विशेषः वो प्यारा सा सिलसिला है दोस्ती"

  1. thank you prabhat ji for sharing my poem….

Leave a Reply to Reena Maurya Cancel reply

Your email address will not be published.


*