सहायता करे
SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में दिल्ली-6 पर हुआ सेमिनार, रंगारंग कार्यक्रम ने भी बांधा समा

दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के इतिहास विभाग में हर साल की तरह इस बार भी ‘हिस्ट्री फेस्ट सह नेशनल सेमिनार’ आयोजित किया गया। यह सेमिनार “तथास्तु ” की ओर से दो दिवसीय यानी 26-27 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इसका विषय “दिल्ली-6” था। इस पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सुप्रसिद्ध इतिहासकारों ने प्राध्यापक सहित सभी छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम को और अधिक रुचिकर बनाने के लिए अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता के साथ-साथ कथक नृत्य और सूफी सांध्य का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक के रूप में इतिहास विभाग प्रमुख प्रो स्मिता मित्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत सभी मुख्य अतिथियो, इतिहासकारों,प्राध्यापकों, प्राचार्या तथा छात्राओं के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

“दिल्ली-6” की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वाति पाल के सम्भाषण के साथ हुआ उन्होंने इतिहास विभाग को ऐसे नवाचार कार्यक्रम के लिए बधाइयां दीं। साथ ही कहा कि इस तरह के सेमिनार छात्राओं के भविष्य को करियर उन्मुख बनाने मे सहयोग प्रदान करेंगे। तत्पश्चात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आए सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. रिजवी ने दिल्ली-6 के मध्यकालीन पुरातन शहर शाहजहांनाबाद पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से आए इतिहासकार प्रो. हैदर ने शाहजहांनाबाद की समग्रता पर, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रो एफ नसरीन ने सम्बंधित सम्पूर्ण किला और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की डॉ लुबना ने शाहजहांनाबाद के लोक संस्कृति पर काफी कुछ बताया। इतिहासकारों ने “दिल्ली-6” अर्थात् पुरानी दिल्ली क्षेत्र को नए सिरे से उकेरने का प्रयास किया ताकि छात्राओं को आसानी से पुरातन समृद्ध दिल्ली-6 को समझने और तथ्यों को अपडेट करने मे आसानी हो। सभी छात्राओं ने नवीन एवं महत्वपूर्ण तथ्यों को नोटबुक मे नोट कर प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी समस्याओं को साझा भी किया।

दो दिवसीय हिस्ट्री फेस्ट मे कई अन्तर महाविद्यालय छात्राओं के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जैसे- क्विज़, ट्रेसरर हण्ट, पोस्टर मेकिंग, टैलेण्ट हण्ट, फोटोग्राफ़ी, गोल-गप्पा आदि जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और कईं आकर्षक पुरस्कार भी जीते।

कार्यक्रम रंगारंग और रोमांचकारी बनाने के लिए संगीत सांध्य का आयोजन किया गया। इसमे पहले दिन विभाग की डॉ. तारा की नृत्य, पोलिस कथक नर्तक अरतर पृजिबिलकी ने और दूसरे दिन मशहूर सूफी गजल गायक उस्ताद इमरान खान ने अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़िए

दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे चला पाएंगे पटाखे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर जनता है नाखुश!

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में दिल्ली-6 पर हुआ सेमिनार, रंगारंग कार्यक्रम ने भी बांधा समा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*