SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला 2019 : इन विषयों में होंगी प्रवेश परीक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के 62500 सीटों से अधिक व परास्नातक में करीब 12000 सीटों पर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की वेबसाइट पर ही दाखिले से संबंधित उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक स्नातक स्तर पर आवेदनों की संख्या कुल 2,55,053 थी। इनमें से कुल 1,48,477 आवेदनों पर फीस भी जमा हो चुकी है।

कुल 2 लाख 55 हजार से अधिक आवेदनों में 3107 छात्रों ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत, 4334 छात्रों ने एसटी से, 21116 ने एससी कोटे से, 27047 ने ओबीसी कोटे के अंतर्गत आवेदन किया है।

मेरिट के आधार पर दाखिले की पहली कटऑफ 20 जून को आएगी। दूसरी कटऑफ 25 जून, व तीसरी कटऑफ 29 जून, चौथी कटऑफ 4 जुलाई, पाँचवी कटऑफ 9 जुलाई को आयेगी।

वहीं प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। मेरिट आधार पर पंजीकरण जहाँ 30 मई से शुरू हैं, वहीं इसके लिए 3 जून से पंजीकरण हो रहे हैं। 14 जून तक अंतिम तिथि आवेदन के लिए है। प्रवेश पत्र जून के तीसरे सप्ताह तक आएंगे, परीक्षा तीसरे हफ्ते में होगी। आंसर की जून के अंतिम हफ्ते में आयेगी और परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते में आएंगे। पहली लिस्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में आयेगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी दूसरे सप्ताह में ही होंगे। दूसरी दाखिला लिस्ट तीसरे सप्ताह में आयेगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी इसी सप्ताह में होंगे। इसी तरह तीसरी लिस्ट, जुलाई के चौथे सप्ताह में आएगी और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी इसी सप्ताह में होंगे। चौथी लिस्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयेगी व डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी इसी सप्ताह में होंगे। वहीं पाँचवी लिस्ट अगस्त के पहले सप्ताह में आएंगे व डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी अगस्त के पहले सप्ताह में होंगे।

यहाँ यह भी जानना जरूरी है कि किन- किन विषयों में प्रवेश परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं एनटीए आयोजित करेगा।

1. B.A. (Hons.) Business Economics [BA(H)BE]
2. Bachelor of Management Studies [BMS]
3. Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis) [BBA(FIA)]
4. B. Tech. (Information Technology and Mathematical Innovations) [BTech(IT&MI)]
5. B.A. (Hons.) Humanities and Social Sciences [BA(H)HSS]
6. Bachelor of Elementary Education [B.El.Ed]
7. Bachelor of Science in Physical Education, Health Education & Sports [BSc(PE,HE&S)]
8. B.A. (Hons.) Multimedia and Mass Communication [BA(H)MMC]
9. Five Year Integrated Programme in Journalism [FYIPJ]

 

ये भी पढ़िए

दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देखें दाखिले सें संबंधित ये महत्वपूर्ण जानकारियां

डीयू : पीजी, एमफिल व पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, ओपन-डे के दूसरे दिन छात्रों ने पूछे ये सवाल

डीयू में दाखिले के लिए बेस्ट फोर के अंकों की गणना के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर नहीं

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

About the Author

रजत तिवारी
दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता के छात्र हैं

Be the first to comment on "दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला 2019 : इन विषयों में होंगी प्रवेश परीक्षाएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*