SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के जुबली हॉल में विदाई समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित

जुबली हॉल, दिल्ली विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी 25 मई 2019 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ जुबली हॉल के प्रोवोस्ट और वार्डन भी मौजूद रहे।

जुबली हॉल प्रशासन का स्वागत करते हुए, जुबिली हॉल के सांस्कृतिक सचिव मुकेश कुमार ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया और वहाँ उपस्थित सभी रेसिडेंट्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही साथ विदाई समारोह में हाल ही में हॉल से दिल्ली न्यायालय में चयनित हुए गौरव दहिया, बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित हुए अनीश कुमार और गुजरात विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए जयेश व्यास को जुबली हॉल प्रशासन प्रोवोस्ट प्रो. प्रसाद और जुबिली हॉल स्टूडेंट यूनियन ने सम्मानित किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये भी दी।

 

विदाई समारोह में 50 से 60 रेसिडेंट्स जिनकी डिग्री पूर्ण हो गयी है, उन सभी को स्मृति के रूप में सम्पूर्ण जुबली हॉल के समूह की तस्वीर भेंट की गई। रेसिडेंट्स में कही खुशी और कही मन व्याकुल भी थे, क्योंकि एक साथ रोज दिखने वाले लोग अब जाने की तैयारी कर रहे है।

 

 

समारोह का आयोजन जुबली हॉल छात्र संघ और रेसिडेंट्स की ओर से किया गया। अभी हाल ही में 4 मई 2019 को जुबली हॉल छात्र संघ का चुनाव भी सम्पन्न हुआ, जिसमें सिद्धार्थ चौधरी (अध्यक्ष), मो.सलमान (उपाध्यक्ष), अंकित चौरसिया (महासचिव), मुकेश कुमार (सांस्कृतिक सचिव) और अचिंत्य मंडल (खेल सचिव) चुने गए।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के जुबली हॉल में विदाई समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*