SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

ओपन सत्र में आवेदन से जुड़े कुछ इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक के लिए दाखिले से संबंधित पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है। बीते एक हफ़्तों में छात्रों के मन में सवाल व दाख़िले से जुड़ी समस्याओं का समाधान डीयू प्रशासन का ओर से दिया जा रहा है। कुछ छात्र व अभिभावक डीयू के ओपन सत्र में जाकर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहें है।
दाखिल प्रक्रिया से जुड़े कुछ छात्रों में से एक छात्र कमलेश शाह का सवाल उनकी बहन के दाखिले को लेकर यह था।
सवालः मुझे फॉरेनर स्टूडेंट्स के एडमिशन की प्रक्रिया जाननी है? मेरी बहन नेपाल से 12वीं पास की है। क्या उसे दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा?
जवाबः फॉरेनर स्टूडेंट्स के लिए अलग से आवेदन फरवरी-मार्च में किये जाते हैं। आपकी बहन ने 12वीं नेपाल से किया है, उनको प्रवेश परीक्षा नहीं देना होगा। डीयू की कट-ऑफ लिस्ट फॉरेनर स्टूडेंट्स के लिए अलग से जून में निकाली जाएगी।

सवालः बिना बैंक खाते के आवेदन नहीं किया जा सकता?
जवाबः डीयू ने इस बार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ छात्रों से बैंक खाते को अनिवार्य कर दिया है। छात्रों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में किसी प्रकार से फीस वापसी की प्रक्रिया होती है तो छात्रों के खाते के द्वारा वापस किया जाएगा।

एक अन्य छात्र भूमि यादव का सवाल सेल्फ अटेस्ट करने को लेकर इस प्रकार का था

सवालः डीयू में 10वीं के मार्क्स शीट पर सेल्फ अटेस्ट कर आवेदन कर सकते हैं?  
जवाबः डीयू में आवेदन करते समय 10वीं के मार्क्स शीट को पूरा अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। पर सेल्फ अटेस्ट करना आवश्यक नहीं है। मार्क्स शीट में जिस जगह जन्मतिथि अंकित है, उसका फोटो स्कैन करके सेल्फ अटेस्ट कर अपलोड कर सकते हैं।

कुछ अन्य छात्रों का सवाल इस प्रकार था-

सवालः मैंने 12वीं कॉमर्स से पास की है, लेकिन मेरे पास गणित का विषय नहीं था तो क्या मैं बीकॉम के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
जवाबः आप बीकॉम प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं, बीकॉम ऑनर्स के लिए नहीं।

सवालः दिल्ली यूनिवर्सिटी से 12वीं के बाद पत्रकारिता में डिप्लोमा किया जा सकता है ?
आप 12वीं के बाद डीयू से पत्रकारिता कोर्स में डिप्लोमा नहीं कर सकते। डीयू की आर्ट फैकल्टी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार) कराती है। इसके लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है, लेकिन आप चाहें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बीए कर सकते हैं।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "ओपन सत्र में आवेदन से जुड़े कुछ इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*