SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, मेघना ने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट https://www.cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पिछली बार 28 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे।12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।गाजियाबाद की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। गाजियाबाद की एक अन्य छात्रा अनुष्का चंद्रा को 498 अंक हासिल हुए हैं इस प्रकार वह दूसरे नंबर की टॉपर रहीं।

बेहतर प्रदर्शन लड़कियों का

इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.01% रहा, जो पिछले साल से करीब 1% ज्यादा है। इस बार लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 88.31 है जबकि लड़कों का पास होने का प्रतिशत 78.99 है। टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम (97.32 प्रतिशत), चेन्नई (98.37 प्रतिशत) और दिल्ली (89 प्रतिशत ) रहे। (एनआई)

जावड़ेकर ने दी बधाई

एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने सामान्य से अलग अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ रही है।

कब हुए थे एग्जाम?

12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुए थे। बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद में 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक की खबरों को मानते हुए बोर्ड ने ये पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया, जिसका काफी विरोध हुआ। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का मैथ्स का पेपर दोबारा करने का फैसला टाल दिया, लेकिन इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को हुआ था।

“मेघना ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि कोई भी इसका राज नहीं है। केवल इसके लिए पूरे साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है। मैंने कभी भी पढ़ाई करते वक्त घंटों को नहीं गिना। मेरे माता-पिता ने कभी मुझ पर दबाव नहीं बनाया। वे बहुत ही मददगार रहे।”

मेघना को किस विषय में कितने अंक मिले

पहली टॉपर रही स्टेप बाय स्टेप, सीनियर सेकेंडरी, ताज एक्सप्रेस वे, गाजियाबाद की मेघना को अंग्रेजी विषय में 99 अंक और इतिहास (80 अंक थ्योरी और 20 अंक प्रैक्टिकल), भूगोल (70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिकल), साइकॉलोजी (70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिकल), इकोनॉमिक्स (80 अंक थ्योरी और 20 अंक प्रैक्टिकल) सभी में 100 अंक मिले हैं।

तीसरी रैंक पर सात विद्यार्थी, सभी के 497 अंक

चाहत (जयपुर), आस्था बांबा (लुधियाना), तनुजा कापरी (हरिद्वार), सुप्रिया कौशिक (नोएडा), नकुल गुप्ता (गाजियाबाद), क्षितिज आनंद (गाजियाबाद) और अनन्या सिंह (मेरठ) को 497 अंक हासिल हुए हैं।

आखिर सरकारी स्कूल के छात्रों ने क्यों किया बेहतर प्रदर्शन?

ज्यादातर बार परिणाम के संदर्भ में प्राइवेट स्कूल के छात्र अव्वल रहते हैं, लेकिन अब थोड़ा सा ट्रेंड बदल रहा है। अब सरकारी स्कूल भी कम्पटीशन में ख़ुद को शामिल कर रहे हैं और अपने आप को बेहतर भी साबित कर रहे हैं। ऐसे छात्रों के आगे निकलने के पीछे अभिभावक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। जैसा की इस बार के परिणामों में देखने को मिला है। सभी को, ख़ासकर अभिभावकों को ये संदेश है कि उनके इस परिणाम से चाहे वो अच्छा हो या बुरा हो ज़्यादा तवज्जो ना देकर, बच्चों की क्षमता के अनुसार उनके करियर आप्शंस चुनने में मदद करनी चाहिए और अपने बच्चों की तुलना उन्हें अन्य बच्चों से करने से बचना चाहिए। क्योंकि हर बच्चा अपने आप में अलग होता है। (केंद्रीय विद्यालय नीमच (राजस्थान) के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश की संजय से बातचीत पर आधारित)

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, मेघना ने किया टॉप"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*