गुलबशा
डीयू में आवेदन करने का सिलसिला जारी है। रोजाना छात्रों की ओर से हजारों आवेदन किए जा रहे हैं।
अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 2 लाख के करीब आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अब तक स्नातक में प्रवेश के लिए 2 लाख के करीब आवेदन हो चुके हैं। इसमें मेरिट बेस्ड कुल 1,3200 आवेदन किए जा चुके हैं । वहीं, एंट्रेंस बेस्ड कुल आवेदनों की संख्या 50,509 है । डीयू प्रशासन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीए ऑनर्स इंग्लिश में सबसे ज्यादा आवेदन (52254) किए गए हैं। उसके बाद बीए ऑनर्स पॉलेटिकल साइंस(40509) और बी कॉम(39460) में सबसे अधिक आवेदन किए गए। आइए आप भी एक नजर डालिए इन आंकड़ों पर
Be the first to comment on "जानिए अब तक कौन से कोर्स के लिए कितने हुए आवेदन"