SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू में भगत सिंह-पाश पर निकाली वॉल मैगजीन तो कर दिया परीक्षा में फेल, मीडिया के सवाल पर भड़के डीन तो कहा इन्हें करो बाहर

दिल्ली विश्वविद्यालय में आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। एक ताजा मामला सामने आया है कि पंजाबी विभाग के कुछ छात्र कला संकाय में 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। फोरम4 इस पूरी मामले को रिपोर्ट करने गया तो पता चला आमरण अनशन पर बैठी छात्रा राजवीर कौर का अपराध ये है कि उसने शहीदी दिवस पर भगत सिंह-पाश पर आधारित वॉल मैगजीन निकाली। जिसे विभागाध्यक्ष ने फाड़कर कूड़े में डलवा दिया। साथ ही इन्हें दोस्तों के साथ विक्टिमाइज़ करके अपमानित किया गया। इतना ही नहीं, बाद में परीक्षा में फेल कर दिया। बता दें राजवीर डीयू से एमफ़िल कर रही हैं।

फोरम4 जब मामले को कवर करने आमरण अनशन के चौथे दिन यानी गुरुवार को गया तो कला संकाय के डीन प्रो. मोहन पहुंचे जिनसे जब रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी ही उन्हें नहीं है। इस पर जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आपके विश्वविद्यालय में विभाग के सामने ही आमरण अनशन पर छात्र 3 दिन से बैठें हैं य़े तो आपकी जिम्मेदारी बनती है इस पर वह सवालों से बचते हुए मीडिया को ही बाहर करने को कहने लगे। इस पर गार्ड ने रिपोर्टर से ठीक से बात तक नहीं की।

राजवीर के आमरण अनशन का चौथा दिन था। कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया था। राजवीर की तबीयत खराब हो रही थी। विश्वविद्यालयों के लिए इस वीडियो को देखकर आप खुद ही विश्वविद्यालय के शर्मनाक माहौल को समझ सकते हैं।

देखें वीडियो, क्या है मामला

वहीं पिंकी जोकि दर्शन शास्त्र से पीएचडी कर रही हैं उन्होंने अपने एचओडी और डीन पर गहरे इल्जाम लगाते हुए कहा कि दलित होने के नाते उनकी थीसिस सबमिट नहीं कराई जा रही है। साथ ही विभाग के प्रोफेसर ने उन्हें काफी अपमानित भी किया है। क्या कुछ है मामला, आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

1 Comment on "डीयू में भगत सिंह-पाश पर निकाली वॉल मैगजीन तो कर दिया परीक्षा में फेल, मीडिया के सवाल पर भड़के डीन तो कहा इन्हें करो बाहर"

  1. Forum4.co.in thnks to cover this.
    Or yeh pehli baar aisa nhi hai… aisa kai baar hua hai… main khud M.a ka reh chuka hu…

Leave a comment

Your email address will not be published.


*