दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर छात्राओं के लिए संचालित ‘नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड का नया शैक्षिक सत्र अब 5 अगस्त की बजाय 12 अगस्त से शुरू होगा।
श्री अरबिंदो कॉलेज सेंटर ने प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए पूर्व निर्धारित ओरिएंटेशन प्रोग्राम अब 12 अगस्त को कॉलेज सेमिनार हॉल में होगा।
श्री अरबिंदो कॉलेज सेंटर के प्रभारी प्रो. हंसराज ‘सुमन’ ने बताया है कि इस शैक्षिक सत्र में बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का कॉलेज खुलने के पहले दिन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत सेंटर के नियमों, सालभर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, मेहंदी, रंगोली, डिबेट, नाटक,इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा शैक्षिक स्तर पर जो कार्यक्रम कराए जाते हैं, उनसे अवगत कराया जाता है।उन्होंने बताया है कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल, मनोचिकित्सक डॉ. कांता राज व वह खुद भी संबोधित करेंगे।
इस वर्ष थर्ड ईयर की कक्षाएं होंगी शुरू
प्रो. सुमन ने कहा कि प्रथम वर्ष की छात्राओं से अपील है कि वे 12 अगस्त को सुबह 8:30 बजे कॉलेज आएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके यहां बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम की थर्ड ईयर की कक्षाएं शुरू होंगी। छात्राओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह से सेंटर में लगभग 1500 छात्राएं और 43 विभिन्न विषयों के शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। सालभर दो सत्र में कक्षाएं लगेंगी।
नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड की कक्षाएं 5 की बजाय 12 अगस्त से होंगी शुरू

Be the first to comment on "नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड की कक्षाएं 5 की बजाय 12 अगस्त से होंगी शुरू"