SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

जानिए, अगर अपने बच्चे को आपने जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराया तो क्या होगा

सांकेतिक तस्वीरः गूगल साभार

मां का दूध बच्चे के लिए वरदान माना जाता है, लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि बच्चे को जन्म के पहले एक घंटे में स्तनपान कराना क्यों जरूरी हो जाता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।

यूनिसेफ़ (यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेंस फंड) की रिपोर्ट के मुताबिक़, पांच में से सिर्फ़ तीन बच्चों को जन्म के पहले घंटे में मां का दूध नहीं मिल पाता है। इसके चलते बच्चों की सेहत पर तो असर पड़ता है ही साथ ही उनके जीवन पर भी ख़तरा बढ़ जाता है। ज्यादातर ये बच्चे कम और मध्य आय वाले देश से संबंधित हैं, जिन्हें पहले घंटे में स्तनपान न कराए जाने के कारण मौत का खतरा बना रहता है। यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जल्दी स्तनपान कराने वालों में श्रीलंका सभी देशों की सूची में शीर्ष पर है। 76 देशों की सूची में भारत 56 वीं रैंक पर है। विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के अवसर पर इस रिपोर्ट को जारी किया गया, जिसमें यह कहा गया कि 5 में से 2 बच्चों को ही जीवन के पहले घंटे में स्तनपान करने का अवसर प्राप्त होता है।

यह देखा गया कि जिन बच्चों को पहले घंटे में स्तनपान कराया गया, उन्हें जीने का अच्छा मौका मिला, साथ ही पूरी क्षमता से उनमें वृद्धि व विकास होते देखा गया। शीर्ष 10 की सूची में कजाकिस्तान, रवांडा, भूटान और उरुग्वे शामिल हैं जो भारत से अच्छी स्थिति में देखे गए। सूची में नीचे पाकिस्तान, अजरबैजान व मोंटेनेग्रो हैं।

एंटीबॉडीज और पोषक तत्वों से भरपूर पहला वैक्सीन मां का दूध

रिपोर्ट के अनुसार, नवजात जो जीवन के पहले घंटे में स्तनपान करते हैं उनके जिंदा रहने की ज्यादा संभावना बनी रहती है। अगर स्तनपान कराने में 1 घंटे से थोड़ी भी देरी हुई तो खतरा बढ़ जाता है। त्वचा से त्वचा का संपर्क और बच्चे का स्तन के संपर्क में जाना मां को ऐसे दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करता है जिसमें कोलोस्ट्रम होता है, जिसे बच्चे के लिए पहला वैक्सीन भी कहा जाता है। इसमें पोषक तत्वों की अधिकता के साथ ही एंटीबॉडीज भी होती हैं।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "जानिए, अगर अपने बच्चे को आपने जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराया तो क्या होगा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*