-सुकृति गुप्ता
देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए नर्सिंग ऑफिसर के 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ये सभी पद भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर एम्स के लिए निकाले गए हैं। भोपाल और जोधपुर एम्स में कुल 600-600 पदों पर, पटना एम्स में 500 और रायपुर एम्स में 300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वेतन 9300 से 34,800 रुपये होगा।
अपेक्षित योग्यता
वे जिन्होंने इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान/ या विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग किया है, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में न्यूनतम 2 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना अनिवार्य है।
इसके अलावा आवेदकों की उम्र 21 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। एससी-एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी को 10 वर्ष की छूट अधिकतम उम्र सीमा में दी गई है।
आवेदन की राशि
सामान्य वर्ग को आवेदन के लिए 1500 रुपये, एससी/एसटी को 1200 रुपये राशि जमा करनी होगी। दिव्यांगो के लिए आवेदन मुफ़्त है। उन्हें आवेदन के लिए कोई राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 8 अक्टूबर, 2018
- आवेदन की आखिरी तारीख: 29 अक्टूबर, 2018
- कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा: 7 दिसंबर, 2018
- परीक्षा परिणाम: 18 दिसंबर, 2018
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aimsexams.org पर जाकर आवेदन करना होगा।
Be the first to comment on "एम्स में ढेर सारी रिक्तियां निकलीं, सरकारी नौकरी पाने का है मौका"