सबसे गजब बात ये है कि खुद अपनी पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, फॉलोवर्स भी कह रहे और पीटो!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स दीपक कलाल नाम के व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहा है। आपने दीपक कलाल का नाम सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो सुन लीजिए क्योंकि जिस वजह से वह वीडियो में पिटते नजर आ रहे हैं उसी तरह के वीडियों यह बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं। पीटने वाले शख्स के अनुसार दीपक ने एक वीडियो सीपी यानी कनॉट प्लेस की शेयर की जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं पेड़ पौधों को सूसू करके प्रोटीन दे रहा हूं। मेरे मू.. में प्रोटीन है। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों को इस्तेमाल भी किया। अपशब्दों का इस्तेमाल होने की वजह से हम वीडियो को नहीं दिखा पा रहे हैं। हॉ, कुछ तस्वीरें जरूर साझा कर रहे हैं।
पिटते हुए शख्स ने दीपक कलाल से माफी मंगवाते हुए उन्हीं के अकाउंट से वीडियों भी लाइव किया। इस दौरान शख्स ने काफी पीटा और उसका वीडियो भी लाइव किया गालियां दीं और धमकी दी औऱ कहा कि जिस किसी ने इसकी पिटाई को बुरा कहा, वो भी पिटने को तैयार रहे। इस वीडियो के बाद दीपक कलाल की गर्लफ्रेंड बनने वाली (जोकि पब्लिक स्टंट बताया गया) राखी सावंत ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर की जिसमें वह दोनों ही दीपक को सीख देते नजर आ रही हैं और दीपक कलाल के वीडियो बनाने की वजह उसकी गरीबी बताती हैं औऱ कहती हैं कि इस तरह पिटाई करके कानून हाथ में लेना गलत है।
इस वीडियो में जिस शख्स ने दीपक कलाल की सरेआम पिटाई की है संयोग से उसका नाम भी दीपक ही है। पूरा नाम दीपक नंदल है। वह रैपर फाजिलपुरिया का मैनेजर है। पीटने वाली लाइव वीडियो दिल्ली का है जिसमें दीपक नंदल बुरी तरह सड़क पर बीचोबीच ही दीपक कलाल को पीटते नजर आ रहा है। वीडियो में दीपक कला की पिटाई करने वाला शख्स कह रहा है कि बहुत सारे लोग उसके वीडियो देखते हैं। इसके कारण बच्चों और लोगों पर गलत असर पड़ता है। वह दीपक कलाल को आगे ऐसी हरकत न करने के लिए भी कहता नजर आ रहा है। वीडियो में दीपक कलाल रोते हुए नजर आ रहे हैं और पिटाई करने वाले शख्स से माफी भी मांग रहे हैं। पिटाई के बाद दीपक वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि वो आगे से कोई भी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।
दीपक कलाल के सपोर्ट में आईं राखी सावंत
सोशल मीडिया स्टार दीपक कलाल अपने देश भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में काफी प्रसिद्ध हैं। साथ ही वह इसलिए भी जाने जाते हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने राखी सावंत के साथ शादी की बात कर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बाद में पता चला कि यह सब केवल पब्लिसिटी स्टंट था। इसी वजह से जब पीटने वाली वीडियो राखी तक पहुंचा तो उनको भी गुस्सा आ गया और कहा कि मैं मानती हूं कि दीपक कलाल गलत करता है अपने पब्लिक स्टंट के लिए कई बार गलत हरकतें करता है लेकिन उसे ऐसे पीटना सही नहीं है। क्योंकि उसके लिए कानून है, पुलिस है। राखी आगे कहती हैं कि अगर दीपक का ये पब्लिसिटी स्टंट है तो उन्हें नहीं पता। राखी ने अपने वीडियो में ये भी बताया कि आखिर दीपक क्यों ऐसी उल्टी सीधी हरकतें करते हैं उनका कहना है कि “दीपक एक गरीब फैमिली से आते हैं। वो ऐसे वीडियो इसलिए बनाते हैं ताकि लोग यूट्यूब पर देखें और उन्हें पैसे मिल सके और अपनी मां का पेट भर सकें। दीपक को स्टमक कैंसर है और इन्हीं पैसों से वो अपनी दवाइयां खरीदते हैं। वो हां गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सिर्फ अपने वीडियोज चलाने के लिए। मैं बता दूं जो मैंने दीपक के साथ मिलकर शादी की अनाउंसमेंट की थी वो पब्लिसिटी स्टंट था। कम से कम वो कोई गलत काम तो नहीं करते हैं।”
-प्रभात
Be the first to comment on "पौधों को प्रोटीन देने वाले शख्स की हुई पिटाई और खुद शेयर की वीडियो!"