SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा ‘यूपी-बिहार वालों को दिल्ली से भगा देना चाहिए?

-प्रभात

पत्रकारिता के इस दौर में हम कितने गिर सकते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कब किसकी बात को किस अंदाज में पेश करके लोगों के सामने परोस दिया जाए, इसके बारे में क्या सच है क्या गलत? यह आप बता नहीं सकते तो क्या आप बिना सच का पड़ताल किए सामाजिक मंच पर किसी जिंदा इंसान को मरा हुआ बता सकते हैं? किसी भी अफवाह की खबरों को बड़े विश्वास के साथ शेयर कर सकते हैं?

नहीं न फिर भी आप इसके दोषी हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई फर्जी खबर आपके सामने दिखती है चाहे वह फेसबुक हो, ट्विटर हो या आपका पसंदीदा व्हाट्सएप। आप खबर देखते ही इतना भावुक हो जाते हैं कि आप उस पर लाइक और कमेंट तो करते ही हैं। साथ ही आप इसे आगे शेयर भी कर देते हैं। इस प्रकार यह खबर जो झूठी भी होती है, उसे सच मान लिया जाता है। बेगुनाह करने वाले को गुनाहगार मान लिया जाता है। फिर हमें ऐसे ही खबरों की पड़ताल करनी पड़ती है। लेकिन, सोचिए जिस खबरों की पड़ताल हम नहीं करते वे कितने हद तक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नकारात्मक रूप में प्रभावित करने लग जाते हैं।

तो देखिए आज की खबर में हमारे पास क्या सच है क्या झूठ है इसका पड़ताल करने के लिए हमारे पास विषय है कि

रमेश बिधूड़ी ने कहा किः यूपी-बिहार वालों को दिल्ली से भगा देना चाहिए।

लेकिन अब पहले यह जान लेते हैं कि यह बात कैसे आई सामने

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग जमकर वायरल हो रही है। इसके मुताबिक़ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली से यूपी-बिहार वालों को भगा देना चाहते हैं। इस खबर का फायदा लेने के लिए केवल आम लोगों ने ही नहीं शेयर किया बल्कि इस खबर को शेयर करने वालों में कई सांसद तक शामिल हैं, इनमें से एक पप्पू यादव भी हैं।

अखबार की कटिंग का शीर्षक है कि “अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भी भगा देना चाहिए”

लिखा है कि रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भगा देने वाला विवादास्पद बयान दिया है. कटिंग में ये भी कहा गया है कि हाल ही में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर जो हमले हुए हैं, उनकी वजह से बिधूड़ी का ये बयान आग में घी डाल रहा है। अखबार की कटिंग में बिधूड़ी के बयान को शीर्षक बना कर एक तरफ बड़े अक्षरों में लिखकर दिखाया गया है कि

“बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान

यूपी-बिहार के लोगों का एक ही इलाज है, इनसे काम करवाओ और पीट कर यहां से भगा दो। हमने इनका ठेका थोड़ी ले रखा है।

इस खबर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने तो इसे शेयर करके पीएम मोदी और अमित शाह से जवाब तक मांग लिया। बिधूड़ी पर रासुका लगाने की मांग की। ऐसा न होने पर यूपी-बिहार के साथ मिलकर खुद इलाज करने की बात कही।

इस खबर की पड़ताल होने लगी तो सबसे पहले नवभारत टाइम्स की फैक्ट चेक टीम ने नकली पाया। रमेश बिधूड़ी ने ऐसी कोई बात नहीं कही है। उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर इस बारे में पोस्ट लिखकर इसका खंडन भी किया है।

रमेश बिधूड़ी ने फेसबुक पर लिखा-

इस खबर का बीजेपी दिल्ली के ट्विटर अकाउंट पर भी खंडन किया गया है


हमने भी पड़ताल की तो पाया कि रमेश बिधूड़ी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बयान बिल्कुल फ़र्ज़ी है। इस प्रकार की खबरों पर रोक कैसे लगे यह अब चिंता का विषय है। अगर आप भी इस भीड़ का हिस्सा हैं तो पहले खबर की पड़ताल करने में लगे। फिर शेयर और लाइक करें। क्योंकि खबरों की विश्वसनीयता तभी बरकरार रह सकती है जब आप हमारी सच की पड़ताल से सहमत हों और ऐसे पड़ताल में आप खुद भी हमारा साथ दें।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा ‘यूपी-बिहार वालों को दिल्ली से भगा देना चाहिए?"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*