SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू पीजी आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 9 दिन, जानिए दाखिले से संबंधित कुछ बातें

conference hall

पापोन रॉय

डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) में पीजी (परास्नातक) पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन पंजीकरण की तिथि 18 मई को शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि सात जून तक है। डीयू से पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले इच्छुक छात्रों के पास आज का दिन मिलाकर अब सिर्फ 9 दिन ही शेष हैं।

पीजी प्रवेश परीक्षा और दाखिले की तिथि

डीयू पीजी के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा में इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बदलाव किया गया है। इस बार पीजी के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आफलाइन न होकर आनलाइन आयोजित की जाएगी। इससे प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने में विश्वविद्यालय प्रशासन का समय भी बचेगा। पीजी के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 17 जून से 21 जून तक आयोजित की जाएंगी। इन पांच दिनों में अलग-अलग समय पर तीन चरणों में ये परीक्षाएं होगी। इसमें पहला चरण सुबह 8 से 10 बजे तक दूसरा चरण दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरा चरण शाम 4 से 6 बजे तक का रखा गया है।

कब निकलेगी कटआफ लिस्ट

प्रवेश परीक्षा के 11 दिनों बाद ही यानी कि पीजी दाखिले के लिए पहली दाखिला सूची 4 जुलाई को आएगी और दाखिला सूची में जिन छात्रों का नाम आएगा, वे 4 से 6 जुलाई तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दस्तावेज सत्यापन, दाखिला अनुमोदन और शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। दूसरी सूची 10 जुलाई को निकलेगी, जिसके लिए छात्र 12 जुलाई तक दाखिला कर सकेंगे, वहीं, तीसरी दाखिला सूची 16 जुलाई को निकलेगी, जिसके लिए छात्र 18 जुलाई तक दाखिला कर सकेंगे।

मंगलवार तक पीजी के लिए 1 लाख आवेदन

दाखिला प्रक्रिया की दौड़ में पीजी में आवेदन करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। बुधवार तक पीजी के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 99,863 तक पहुंच गई है। कुल आवेदनों में से 46,006 आवेदन पुरुष वर्ग के छात्रों ने किया है, जबकि 53,811 आवेदन महिला वर्ग के मिले हैं और अन्य ने 46 आवेदन किए हैं।

ओपन डेज कार्यक्रम 1 जून को

डीयू में जहां एक ओर स्नातक के पाठ्यक्रमों में दाखिले से संबंधित जानकारी पाने के लिए ओपन डेज सत्र खत्म हो चुके हैं, वहीं पीजी के लिए डीयू एक दिन के लिए एक जून को ओपन डेज सत्र चलाएगा, जिसमें पीजी के पाठ्यक्रमों में दाखिले से संबंधित जानकारी पाने के लिए छात्रों के पास एक खास मौका हैं। यदि किसी छात्र के पास पीजी के पाठ्यक्रम में दाखिले को लेकर कोई शंका हो तो यहां आकर वे इसका समाधान पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल नार्थ कैम्पस कला संकाय गेट नं 4 के पास स्थित कांफ्रेंस हॉल पहुंचना है। इस सत्र में छात्रों को पीजी के पाठ्यक्रमों में पंजीकरण, दाखिला प्रक्रिया और इससे संबंधित दूसरी जानकारी भी दी जाएगी। यह ओपन डेज कार्यक्रम दो पालियों में होगा, पहली पाली के लिए सुबह 10 से 11.30 बजे तक का समय और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 बजे से 1.30 तक का समय निर्धारित है।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू पीजी आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 9 दिन, जानिए दाखिले से संबंधित कुछ बातें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*