SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के लिए निकाली बंपर भर्तियां

credit: google

पापोन रॉय

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे की ओर से मार्च में 90 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई थीं और ठीक उसके तीन महीने बाद अब भारतीय रेलवे दोबारा कई पोस्ट के लिए बंपर भर्तियां निकाल रही है। इस बार भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरपीएफ के लिए इस बार 9,739 पदों पर भर्तियां निकाली जा रही हैं, जिनमें से 8619 पदों पर कांस्टेबल की और 1120 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। कांस्टेबल की 8619 पदों पर 4,403 पद पुरुषों के लिए और 4,216 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। वहीं, 1120 पदों पर 819 पद पुरुषों के लिए और 301 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के लिए क्या है योग्यता

रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होनी चाहिए। वहीं, सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष और सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए 20 से 25 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन चार स्तर की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा। जिसमें पास होने वाले उम्मीवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट में सफल हुए छात्रों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद उनके चयन पर फैसला किया जाएगा

शारीरिक योग्यता भी जरूरी है

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए यह 157 सेंटीमीटर है। आरक्षित वर्ग के लिए शरीर की ऊंचाई के मानकों में छूट दी गई है। साथ ही पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट 45 सेकेंड में, वहीं महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

आवेदन परीक्षा की तिथि

रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवार 1 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा इस साल के सितंबर और अक्टूबर में आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार अतिरिक्त जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के लिए निकाली बंपर भर्तियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*