SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

विश्वविद्यालय मेट्रो पर एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बरसाए गए डंडे से चिल्लाती रहीं लड़कियां

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के बीच वेलेंटाइन डे के बीच मारपीट का मामला सामने आया ही था कि शुक्रवार को एक बार फिर दोनों समूह आपस में भिड़ गए। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर हाथापाई करते हुए और डंडे बरसाते हुए लड़के और लड़कियों का वीडियो भी सामने आया है।

देखें वीडियो

 

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ छात्र दूसरे छात्रों को डंडो से मार रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ औऱ दिनदहाड़े मेट्रो स्टेशन पर हुआ।

गौरतलब हो कि वेलेंटाइन-डे वाले दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं की ओर से पूजा का विरोध करने पर एबीवीपी के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर 15 फरवरी को भी मारपीट कैंपस से निकलकर मेट्रो स्टेशन तक आ पहुंची।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने उनके कार्यकर्ताओं पर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास हमला बोल दिया जब कुछ कार्यकर्ता अपना प्रचार अभियान चला रहे थे। एसएफआई के अनुसार इसी बीच 10 एबीवीपी के गुंडे आए और डंडों से उनके कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। हमले में कई छात्र घायल हो गए। आरोप है कि उनकी एक महिला कार्यकर्ता ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, इसी को वापस लेने को लेकर एसएफआई कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई।

एसएफआई ने मांग की है कि जिन छात्रों ने मारपीट की है कि मारपीट करने वाले छात्रों के ऊपर एफआईआर हो और गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।

वहीं मामले में एबीवीपी के स्टेट सेक्रेटरी सिद्धार्थ यादव का कहना है बीते 2 दिनों से एसएफआई के कार्यकर्ता कैंपस में अशांति फैलाने पर तुले हुए हैं। वे छात्रों को पीटने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी ऐसा ही कुछ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ करने की कोशिश की गई।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "विश्वविद्यालय मेट्रो पर एबीवीपी व एसएफआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बरसाए गए डंडे से चिल्लाती रहीं लड़कियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*