शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक राजपथ पर देश के वीर सपूतों को खोने की व्यथा लिए छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में कैंडल मार्च में भाग लेते हुए भारत सरकार से आतंकवाद के समूल उन्मूलन की मांग की। एबीवीपी की ओर से डीयू के कॉलेजों (पीजीडीएवी, अदिति महाविद्यालय, मोती लाल नेहरू कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज) में शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई।
एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि “गुरुवार को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले की घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र व्यथित है तथा देश के वीर सपूतों को खोने की पीड़ा को महसूस करते हुए भारत सरकार से आशा कर रहा है कि षड्यंत्रकारियों को शीघ्र सजा मिलेगी तथा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा हटा दो, सब कुछ ठीक हो जाएगाः शोक में सोशल मीडिया
Be the first to comment on "इंडिया गेट पर पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च"