-अश्विनी वानखेड़े
दिल्ली विश्विद्यालय (डीयू) में दाखिला कराने के बाद छात्रावास में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर दिल्ली के बाहर के रहने वाले छात्रों को छात्रावास ही न मिले तो उनके लिए पढ़ाई करना भी किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। डीयू के हिन्दू महाविद्यालय में महिला छात्रावास में दाखिले के लिये महाविद्यालय की वेबसाइट https://www.hinducollege.ac.in/ पर 25 जून 2018 से आवेदन फॉर्म उपलब्ध हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक है। प्रवेश लेने की लिये ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय शाम 5 बजे तक का है। ऑनलाइन आवेदन के लिये सभी छात्राओं को 50 रुपये शुल्क देय करना होगा। छात्र वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उस फॉर्म में अपना विवरण जानकारी भर कर उसका प्रिंट निकाल कर अपने जरूरत मंद दस्तावेजों के साथ संलग्न करके 10 जुलाई तक महाविद्यालय में जमा करा सकते हैं।
हिन्दू कॉलेज में कुल 3600 छात्र पढ़ते हैं। इनमें से 200 छात्रों की सीट पुरुष छात्रावास में उपलब्ध है। वहीं गर्ल्स छात्रावास में 150 सीटें हैं।छात्रावास में हर तरह की सुविधाएं जो पढ़ने के लिए चाहिए, उपलब्ध हैं। ग्राउंड फ्लोर पर छात्राओं के लिये कॉमन रूम है। जहाँ छात्र न्यूज़पेपर मैगज़ीन आदि पढ़ सकते हैं और इसी के साथ कॉन्फ्रेंस रूम, डिनर रूम, स्टडी हॉल, कंप्यूटर हॉल आदि उपलब्ध हैं। वर्तमान में हिन्दू महाविद्यालय के महिला छात्रावास की वार्डन अनिता विशेन हैं जो कि हिन्दू महाविद्यालय में ही फिज़िक्स की प्रोफेसर भी हैं।
बता दें कि छात्रावास में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू होती है। 15 फीसदी सीटें एससी और 7.5 फीसदी सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित होती है। 3 फीसदी सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित होती है।
Be the first to comment on "डीयू के हिन्दू कॉलेज के महिला छात्रावास में प्रवेश लेने के लिए जान लें ये जरूरी बातें"