नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के जुबली हॉल हॉस्टल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन भी हुआ, जिसमें जाने-माने एंवायरमेंट ऐक्टिविस्ट और लेखक दिलीप कुमार पांडेय, डीयू के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर श्रीनिवास कोटापल्ली और प्रोफेसर पी परधा सारथी ने शिरकत की। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए सभी अतिथियों ने प्रदूषण के कारण और निवारण की चर्चा की। प्रमुखता से इस समस्या को समझाते हुए दिलीप पांडे ने बताया कि अक्सर कहा जाता है की हमें पर्यावरण को बचाने की जरूरत है, लेकिन वास्तव में अगर देखा जाए तो हमें पर्यावरण को नहीं बल्कि खुद को बचाने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें आज ही इस दिशा में कुछ कठोर कदम उठाने की जरूरत है वरना आने वाला कल बहुत भयावह होगा। वहीं, प्रो. कोटापल्ली ने फोरम फोर से हुई बातचीत के दौरान बताया कि इस दिशा में छात्रों को आगे आना होगा और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होगा। प्रो. परधा ने जल प्रदूषण पर अपना विचार रखते हुए अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।
पौधरोपण कर दिया संदेश
इस अवसर पर जुबली हॉल छात्र संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हम सभी छात्र कृत संकल्प हैं और लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा। गौरतलब हो कि इस अवसर पर 71 पौधों का रोपण भी किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में जेनस प्यूथैमी, कृष्ण कुमार, रसीख, गौरव कुमार सहित संजय कुमार, अरुण सिंह, अमरजीत सिंह समेत कई अन्य छात्र और शिक्षक भी मौजूद रहे।
सत्यवती कॉलेज के छात्रों ने भी पौधों की देखरेख करने का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई उम्मीद फाउंडेशन की टीम ने इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी (बुराड़ी) के पार्क में लगे कूड़े के ढेर को साफ किया और इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वो इस पार्क को और अधिक सुंदर और हरा भरा बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने 20 पौधों का रोपण भी किया और इसकी देखभाल के लिए भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि उनकी टीम का सपना है कि वो इस पूरे इलाके को प्रदूषण मुक्त बनाएं जिस दिशा में शुरुआत करते हुए उन्होंने इस पार्क को गोद लिया है। इस अवसर पर नन्द किशोर चौधरी जी (प्रदेश मंत्री, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा) शिवम वर्मा, अंकित सिंह बघेल, अनुराग मिश्रा, चाँद ममता सिंह, अमन जैन, सुनील कुमार, विनायक, हितेश नेगी, मनीष, उत्कर्ष सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
Be the first to comment on "डीयू के छात्रावास में पर्यावरण दिवस पर विशेषज्ञों ने रखी राय"