SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में सिम्फनी फेस्ट का आगाज, इस बार दिव्यांगों का कार्यक्रम है खास

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों में फेस्ट-2019 का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में तीन दिवसीय (8, 9 और 10 जनवरी) को ‘सिम्फनी’ फेस्ट चल रहा है।

इस कार्यक्रम का थीम (गो कैच ए रेनबो) यानी इंद्र धनुष रहा,  जिसका मतलब है कि जिस तरह इंद्रधनुष में  सात अलग रंग होने के बाद भी एक साथ हैं  उसी प्रकार हम सभी को समानता के साथ एकजुट होकर यानी एकता के साथ अपने देश के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए।

कार्यक्रम का आरम्भ कॉलेज प्राचार्या डॉ स्वाति पाल और मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध पाठक (लेखक व निर्देशक), पंडित दीपक महाराज (कथक डांसर व अध्यापक) और श्रीमती सामंथा कोच्चर (एमडी ब्लॉसम कोच्चर ग्रुप ऑफ कॉम्पैन्स) के हाथों से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर डॉ. स्वाति पाल ने सभी अतिथियों समेत  कॉलेज के समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया  और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हर कॉलेज से अलग इस कॉलेज में फेस्ट में दिव्यांगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने आप में काफी खास है।

इस मौके पर कथक डांसर पंडित दीपक महाराज ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कला को परिभाषित किया। कला का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि

“शब्दों का शोर तो तमाशा है, मौन ही नृत्य की परिभाषा हैं।” मौन होकर ही कला को प्रदर्शित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने राधा कृष्ण का भाव भी प्रकट किया।

उन्होंने पद्म विभूषण अपने पिता बिरजू महाराज को याद करते हुए कहा कि वह उनके ही दिखाए रास्तों पर आज सांस्कृतिक कथक नृत्य कला के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

इसके बाद गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अनिरुद्ध पाठक ने अपने  स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक सिया के राम को लेकर अपना अनुभव साझा किया और रामायण का चुनाव करने का अपना उद्देश्य भी बताया कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती हैं उसी प्रकार राम का जीवन तो सदा आज्ञा का पालन करने में लगा रहा। लेकिन, सिया ने हमेशा अपना निर्णय स्वयं लिया। चाहे वह राम के साथ वनवास जाना हो या फिर लक्षमण रेखा का पार करना।

सामंथा कोच्चर ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं से कहा कि हर किसी को वहीं कार्य चुनना चाहिए जिसमें वे निपुण हों।

इस अवसर पर अलग-अलग कॉलेज से आए छात्राओं ने संगीत, नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

-चंदा गुप्ता

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में सिम्फनी फेस्ट का आगाज, इस बार दिव्यांगों का कार्यक्रम है खास"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*