दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र अब अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डीयू की आधिकारिक वेबसाइट (http:admission.du.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। डीयू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 और 18 जून को होने वाले प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं अन्य तारीखों को होने वाली परीक्षाओं की सूचना जल्द ही घोषित की जाएगी।
सबसे अहम बात है की प्रवेश पत्र आवेदक के रजिस्टर्ड मेलआईडी पर भेजी जाएगी, इससे संबंधित जानकारी डीयू वेबसाइट के डैशबोर्ड पर मिल सकेगी। गौरतलब हो कि अलग-अलग विषयों में 55 हजार सीटों के लिए कुल 3 लाख 85 हजार 749 आवेदन इस सत्र डीयू में आए हैं। हालांकि डीयू प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार केवल 2 लाख 78 हजार 574 लोगों ने ही इसमें आवेदन शुल्क जमा कराया है।
मेरिट लिस्ट इस दिन होगी जारी
डीयू में मेरिट बेस्ड पर होने वाले एडमिशन की पहली लिस्ट 19 जून को जारी की जाएगी।
परीक्षाओं का यह है सेड्यूल
बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस का प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगा। वहीं मीडिया में स्नातक स्तर पर छात्राओं की परीक्षा 20 जून को होगी।
बीए आनर्स, सोशल साइंस,और बीटेक (आईटी, मैथमिटिकल इनोवेशन) की परीक्षाएं 21 जून को आयोजित की जाएंगी। वहीं जैट बीएमएस,बीबीए और बिजनेस इकोनामिक्स की परीक्षा 22 जून को आयोजित की जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
सभी आवेदक अपने एडमिट को निकाल लें और अच्छी क्वालिटी की कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचें। वहीं, अपने साथ अपने साथ एक पहचान पत्र जैसे आधार, वोटर के साथ एक फोटो अवश्य लेकर आएं।
Be the first to comment on "डीयू दाखिला 2018: प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र जानने के लिए पढ़ें ये खबर"