डीयू में स्नातक और परास्नातक, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून है। इस दिन 6 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद कट ऑफ निकलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 19 जून को पहली कटऑफ और 4 जुलाई को परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कटऑफ जारी होगी। एमफिल व पीएचडी के लिए 17-21 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद 22-27 जून के बीच इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
स्नातक में 3.28 लाख और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1.33 लाख पंजीकरण
बता दें कि अभी तक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 328641 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें 230539 मेरिट आधारित आवेदन व 85118 आवेदन प्रवेश परीक्षा आधारित हो चुके हैं, जिनमें से छात्रों की ओर से कुल 200855 आवेदनों के लिए ही फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।
इसी तरह से परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि अब तक पीजी के लिए 133190 छात्रों ने पंजीकरण करा दिया है, जिनमें से 62893 छात्र और 70235 छात्राओं की ओर से पंजीकरण किया गया है। कुल आवेदनों की बात करें तो 85697 छात्रों ने अपना फार्म पूरा कर लिया है।
ऐसे में अब आवेदन करने के लिए छात्रों के पास समय बहुत कम है। छात्रों को चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तारीख का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द अपना फॉर्म पूरा कर लें।
Be the first to comment on "डीयूः आवेदन को तीन दिन हैं शेष, जल्द पूरी करें प्रक्रिया"