हादसों के शहर में,
सबकी खबर रखिए ।
कोई रखे न रखे,
आप जरूर रखिए।
इस दौर में
वफा की बातें,
यक़ीनन सिरफिरा है कोई,
उस पर नजर रखिए।
चेहरों को पढ़ने का हुनर,
खूब दुनिया को आता है।
राज कोई भी हो,
दिल में छुपा कर रखिए।
नजदीकी दोस्तों की भी
नहीं है इतनी अच्छी,
रिश्ता कोई भी हो,
फासले बना कर रखिए।
हादसों के शहर में

Be the first to comment on "हादसों के शहर में "