अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं दिए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से छात्राओं को प्रवेश पत्र शीघ्र दिए जाने की मांग की। विवेकानंद कॉलेज प्रशासन, छात्राओं के मेडिकल सर्टिफिकेट को भी नहीं स्वीकार रहा है, जिससे छात्राओं को परीक्षा के समय अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि ,” विवेकानंद कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा के ऐन मौके पर छात्राओं को इस तरह अनावश्यक रूप से परेशान किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है तथा यह निर्णय उनके समय को बर्बाद करने वाला है। डूटा की लंबी हड़ताल की वजह से छात्राओं को अटेंडेंस क्राइटेरिया के नियम में नुकसान हुआ।”
एबीवीपी के पूर्वी दिल्ली के संयोजक हिमालय शर्मा और छात्रा प्रमुख पूजा कौशिक ने संयुक्त बयान में कहा है कि, “विवेकानंद कॉलेज में लगभग 200 छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिला है । कॉलेज प्रशासन छात्राओं के मेडिकल सर्टिफिकेट को भी नहीं स्वीकार कर रहा है जो कि किसी भी स्तर से ठीक नहीं है। यदि कल तक कॉलेज प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मांग लेता, तो हमें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।”
Be the first to comment on "एबीवीपी ने डीयू के विवेकानंद कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन"