डीयू से सम्बद्ध मैत्रेयी कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृतोन्नयन राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का दूसरा व्याख्यान 16 मार्च को आयोजित होगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए व्याख्यानमाला संयोजक एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार व्याख्यान के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटिशनल लिंग्विस्टिक के विशेषज्ञ डॉ. सुभाष चंद्र को आमंत्रित किया गया है। डॉ. चंद्र ‘संस्कृत लैंग्वेज कंप्यूटिंग मेथडोलॉजी एंड सर्वे’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
ग़ौरतलब है कि इस अवसर पर संस्कृत विभाग के ‘वागर्थ’ नामक वार्षिक संस्कृतोत्सव 2019 की शुरूआत भी हो रही है, जिसमें संस्कृत गीतों एवं संस्कृत विषय सम्बद्ध ऐतिहासिक चित्रों को आधार बनाकर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रमों में प्रतिभागिता हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय सहित दिल्ली एनसीआर के अनेक उच्च शैक्षणिक संस्थानों से अब तक सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर रखा है।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि संस्कृत विभाग के लिए इस वर्ष विभिन्न महाविद्यालयों की प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाली हमारे महाविद्यालय की पांच छात्राओं को प्रतिभाश्री सम्मान से सम्मानित किए जाने की भी योजना है।
Be the first to comment on "संस्कृतोन्नयन राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का 16 मार्च को दूसरा व्याख्यान"