SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

एल्युम्नी में पुरानी यादों को किया ताज़ा

चंदा गुप्ता

दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में पत्रकारिता के छात्रों ने शनिवार को एसपी जैन सभागार में एल्युम्नी मीट का आयोजन किया। इंटरफेस-l8  के इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह, शिक्षक प्रभाकर मिश्रा व सीमा भारती ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वर्तमान सत्र के छात्रों ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।

कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत से जुड़े अलग-अलग संस्थानों से आए पत्रकारों ने छात्रों को पत्रकारिता के बारे में विस्तार से समझाया और अपने अनुभव उनसे साझा किए। प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह ने बताया कि यहां से पत्रकारिता किए हुए छात्र मीडिया जगत में भीतर तक धंसे हुए हैं। इसी क्रम में पत्रकार और शिक्षक प्रभाकर मिश्रा ने छात्रों से कहा कि अगर आपमें काबिलियत है तो कोई भी आपके रास्तों को रोक नहीं पाएगा। बारी-बारी से सभी पत्रकारों ने छात्रों को उत्साहवर्धन किया।

क्लीन दिल्ली ग्रीन दिल्ली को ध्यान में रखते हुए सभी आए हुए एलुम्नी को पौधा भेंट किया गया। इस पहल के लिए सभी मेहमानों ने खूब सराहा। प्रोग्राम इंचार्ज सुशील कुमार को सफल आयोजन के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वंदना ने सभी एलुम्नी और छात्रों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में वंदना, कोमल,भारती और आजम सहित कई छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

1 Comment on "एल्युम्नी में पुरानी यादों को किया ताज़ा"

  1. Thank u FORUM 4..

Leave a comment

Your email address will not be published.


*