SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू : जानिए कब और कैसे डीयू कराएगा मुफ्त में पीजी एंट्रेंस की तैयारी

डीयू ने पिछले दो वर्षो की तरह इस बार भी पीजी एंट्रेंस की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मुफ्त एंट्रेंस कोचिंग प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का नाम ‘डीयू प्री-एंट्रेंस समर स्कूल 2018’ रखा गया है। इस प्रोग्राम के तहत डीयू पीजी एंट्रेस से पहले तैयारी कराएगा। यह स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन मौका है।

कितने स्ट्रीम की तैयारी कराएगा डीयू?

डीयू इस अकैडमिक सेशन के पीजी एंट्रेंस के लिए स्टूडेंट्स को 8 स्ट्रीम में फ्री कोचिंग देगा। पिछले साल 5 स्ट्रीम में यूनिवर्सिटी ने वीकर सेक्शन के स्टूडेंट्स को कोचिंग दी थी। इस प्री-एंट्रेंस समर स्कूल 2018 में 1 जून से क्लासेज शुरू होंगी। एंट्रेंस के लिए तैयारी कैसे बेहतर तरीके से की जाए, इसके लिए डीयू के टीचर्स स्टूडेंट्स को गाइडेंस देंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल भी डीयू का प्री एंट्रेंस समर स्कूल चलाया गया था, इस साल यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के एंट्रेंस एग्जाम के लिए यह कोचिंग वीकर सेक्शन- ईडब्ल्यूएस/बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, दिव्यांग , कश्मीरी माइग्रेंट, डिफेंस पर्सन के बच्चे या वाइफ के लिए फ्री में लेकर आया है। पिछले साल यूनिवर्सिटी ने पांच कोर्स-मैथ्स, इंग्लिश, लॉ, जूलॉजी और फिजिक्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाकर इसकी शुरुआत की थी। इस बार न केवल मैथ्स, लॉ, जूलॉजी और फिजिक्स बल्कि कॉमर्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, हिंदी और इंग्लिश जर्नलिजम की भी फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसकी कोचिंग क्लासें दो हफ्ते तक होंगी।

कैसे करें डीयू प्री-एंट्रेंस समर स्कूल 2018 के लिए अप्लाई

प्री-एंट्रेंस कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स को डीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर अप्लाई करना होगा। du.ac.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म एसजीटीबी खालसा कॉलेज डीयू नॉर्थ कैंपस में 21-28 मई तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक जमा किया जा सकता है। इस कोचिंग की रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है।

डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. तरुण दास ने बताया कि इस कोचिंग के लिए सीटें सीमित होने के कारण छात्रों का चुनाव ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर किया जाएगा। चुने गए छात्रों की लिस्ट 30 मई को शाम 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी।

1 जून से नॉर्थ कैंपस में कॉमर्स, लॉ, हिंदी और इंग्लिश जर्नलिजम, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जूलॉजी की क्लास शुरू हो जाएंगी, साथ ही 4 जून से कंप्यूटर साइंस की क्लास और 5 जून से मैथ्स की क्लासेज़ भी शुरू होंगी।

डीयू में पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों के 70 से ज्यादा प्रोग्राम के लिए लगभग 9600 सीटें हैं। पिछले साल इसके लिए देशभर के स्टूडेंट्स से करीब 85000 ऐप्लिकेशन भरे गए थे। इस बार एंट्रेंस ऑनलाइन यानी कि कम्प्यूटर बेस्ड होगा और जल्द ही पीजी एंट्रेंस का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू : जानिए कब और कैसे डीयू कराएगा मुफ्त में पीजी एंट्रेंस की तैयारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*