SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू दाखिलाः तीसरी कटऑफ में शीर्ष कॉलेजों के ज्यादातर पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए चल रही दाखिले की प्रक्रिया में शुरुआती दो कटऑफ में इस बार बंपर दाखिले हुए हैं। 30 जून को तीसरी कटऑफ जारी हो गई है, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दे कि दो कटऑफ के बाद ही डीयू की 56 हजार में से 26,291 सीटें भर गई हैं, जो आधे से ज्यादा है। ज्यादातर टॉप के कॉलेजों में कुछ पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सीटें भरी जा चुकी हैं। ऐसे मे तीसरी कटऑफ में ज्यादा गिरावट नहीं है।

दाखिले निरस्त होने की प्रक्रिया भी जारीः डीयू की दूसरी कटऑफ आने के बाद दाखिले तो हुए ही, साथ ही बम्पर दाखिले निरस्त भी हुए है। आलम यह है कि दूसरी कटऑफ में 3000 हजार से ज्यादा दाखिले छात्रों ने निरस्त कराए हैं। तीसरी कटऑफ में दाखिला निरस्त कराने की संख्या और बढऩे की संभावना है।

तीसरी कटऑफ में कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें ही नहीं

कॉलेजों में तीसरी कटऑफ से पहले ही महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की सीटें भर चुकी थीं। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में जहां सामान्य के लिए सीटें फुल हो गई हैं, वही नॉर्थ कैम्पस के अन्य कॉलेजों में भी 95 फीसदी तक सीटें भर चुकी हैं। मिरांडा हाउस में पहली कटऑफ में ही 64 फीसद सीटें भर चुकी थीं। तीसरी कटऑफ से पहले यहां तकरीबन 90 फीसद सीटें भर गईं।

हंसराज कॉलेज

नार्थ कैम्पस के हंसराज कॉलेज ने विज्ञान वर्ग में बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 93.33 फीसद, कंप्यूटर साइंस की 96.25 फीसद, रसायन विज्ञान की 96.00, भौतिकी की 96.66 फीसद कटऑफ निर्धीरित की है। जबकि प्राणि विज्ञान के लिए सभी सीटें फुल हो गई है है। इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.00 फीसद, अंग्रेजी की 95.75 फीसद, इतिहास के लिए 95 फीसद कटऑफ है। बीकॉम आनर्स में 97.00 फीसद कटऑफ निर्धारित है। संस्कृत के लिए दाखिला बंद कर दिया गया है।

गार्गी कॉलेज

गार्गी कॉलेज (जोकि लड़कियों का कॉलेज है) ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए कटऑफ बंद कर दिया गया है, रसायन विज्ञान की सामान्य वर्ग के लिए सीटें भरी जा चुकी हैं। भौतिकी की 94.66 फीसद और गणित के लिए 94.50 फीसद कटऑफ निर्धीरित की है जबकि जीव विज्ञान के लिए सभी सीटें भरी जा चुकी हैं।

इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 96.00 फीसद, अंग्रेजी की 94.50 फीसद राजनीति शास्त्र 94.00  हैं। इतिहास, संस्कृत और बीए प्रोग्राम के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सभी सीटें भरी जा चुकी हैं।

वेंकटेश्वर कॉलेज

विज्ञान के लिए प्रसिद्ध इस कॉलेज ने ऑनर्स वनस्पति विज्ञान में सामान्य वर्ग की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। रसायन विज्ञान, भौतिकी और जंतु विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए सीटें नहीं हैं। केवल मैथ्स की 91.00 फीसद कटऑफ निर्धारित है।

इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 96.75 फीसद, अंग्रेजी व राजनीति शास्त्र के लिए दाखिला बंद हो गए हैं। इतिहास के लिए 93.50 फीसद और बीए प्रोग्राम के लिए 94.00 फीसद कटऑफ है। 

हिंदू कॉलेज में ज्यादातर सीटें भरीं

नार्थ कैम्पस में स्थित इस कॉलेज ने विज्ञान वर्ग के लिए रसायन विज्ञान 96.66 फीसद, भौतिकी और जंतु विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए प्रवेश बंद हो चुके हैं।

इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.50 फीसद, अंग्रेजी की 96.75 फीसद, संस्कृत, इतिहास व राजनीति शास्त्र के लिए सामान्य वर्ग की सीटें भरी जा चुकी हैं। 

सत्यवती कॉलेज (इवनिंग)

इस कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सीटें भर चुकी हैं। बीकॉम में 91 फीसद, बीकॉम ऑनर्स 94.00 फीसद, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 91.50 फीसद, बीए आनर्स इंग्लिश व बीए ऑनर्स पॉलेटिकल साइंस में प्रवेश बंद हो चुके हैं। जबकि बीए प्रोग्राम के लिए 85.00 फीसद कटऑफ निर्धारित है।

एसआरसीसी की तीसरी कटऑफ

मिरांडा हाउस की तीसरी कटऑफ

मिरांडा हाउस

नार्थ कैम्पस के मिरांडा हाउस (जोकि लड़कियों का कॉलेज है) ने विज्ञान वर्ग के लिए बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान के लिए 95.00 फीसद, रसायन विज्ञान की 96.33, भौतिकी में कटऑफ बंद कर दिया गया है।

इसी प्रकार बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.00 फीसद, अंग्रेजी की 96.50 फीसद, संस्कृत के लिए 67.00 फीसद, राजनीति शास्त्र में सामान्य वर्ग की सीटें भरी जा चुकी है। इतिहास में कटऑफ बंद कर दिया गया है, जबकि बीए प्रोग्राम के लिए 95.00 फीसद कटऑफ है।

 

संबंधित खबर, पढ़िए जरूर

डीयू दाखिलाः तीसरी कटऑफ आज, अब तक 26200 छात्रों ने लिया प्रवेश

 

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू दाखिलाः तीसरी कटऑफ में शीर्ष कॉलेजों के ज्यादातर पाठ्यक्रमों में प्रवेश बंद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*