SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में ट्रेवल एंड टूरिज्म का द्वितीय बैच आरम्भ

-चंदा

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में इतिहास विभाग और प्रौढ़ शिक्षा और सविस्तार विभाग के सौजन्य से “ट्रेवल एंड टूरिज्म” मे एड आन सर्टिफ़िकेट कोर्स शुरू हो गया है। ओरिएंटेशन प्रोगाम के साथ 27 सितंबर को द्वितीय बैच का आरंभ होने पर प्रौढ़ शिक्षा और सविस्तार विभाग (डासी), दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश सिंह और डॉ राहुल यादव ने छात्राओं को इस विषय और उसके अनुपयोग के बारे में विस्तार से बताया।

ट्रेवल एंड टूरिज्म के विभिन्न आयाम और इसके उपयोगिता पर जोर देते हुए प्रो राजेश ने कहा कि वर्तमान में यह छात्रों के लिए बेहतर करियर विकल्प के रूप में है। डॉ राहुल ने इसके पाठ्यक्रम व इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्लेसमेन्ट के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वाति पाल तथा इस कोर्स की संयोजिका डॉ स्मिता मित्रा ने सभी शिक्षकों की मौजूदगी मे द्वीप प्रज्ज्वलित कर छात्राओं का विशेष मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन छात्राओं के परिचय के साथ कोर्स के सह संयोजक डॉ खुर्शीद आलम और सह संयोजक डॉ शिवप्रसाद पाँचे के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।

6 माह का है कोर्स, प्लेसमेंट भी

बता दें कि इस कोर्स की फीस 3200 है। कोर्स के दौरान छात्राओं को दिल्ली के विभिन्न जगहों पर भ्रमण कराया जाता है। 6 माह के इस कोर्स को पूरा करने के बाद एयर टिकटिंग में प्लेसमेंट की व्यवस्था है। इस कोर्स का यह दूसरा बैच है।

पिछ्ले बैच में कुल 57 छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें इस कोर्स के सर्टिफ़िकेट द्वारा लगभग 12 छात्राओं को विभिन्न उपक्रमों मे जॉब मिल चुकी है तथा इस बार भी छात्राओं में इस कोर्स को लेकर काफी उत्साह है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में ट्रेवल एंड टूरिज्म का द्वितीय बैच आरम्भ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*