SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

डीयू दाखिलाः कुछ कॉलेजों में स्वीकृत सीटों से अधिक दाखिले तो कुछ में अभी भी सीटें खाली

तस्वीरः गूगल साभार

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ कॉलेजों ने स्वीकृत सीटों से ज्यादा सीटों पर दाखिला ले लिया है। एक आंकड़े के मुताबिक, उत्तरी परिसर में मौजूद हंसराज कॉलेज में भी स्वीकृत सीटों से 60 फ़ीसद अधिक दाखिले हो गए हैं।  सोमवार तक कुल 1866 विद्यार्थियों ने दाखिल लिया था जबकि डीयू के सूचना पत्र के मुताबिक, कॉलेज में 1164 ही सीटें स्वीकृत है। इस हिसाब से यहां 702 ज्यादा विद्यार्थियों के प्रवेश हुए है। इसी तरह राजधानी और भारती कॉलेज में भी स्वीकृत सीटों से 86 फ़ीसद अधिक प्रवेश हुए हैं। राजधानी कॉलेज में स्वीकृत सीटों की संख्या 955 है जबकि सोमवार तक इस कॉलेज में 1783 प्रवेश हो चुके थे। भारती कॉलेज में स्वीकृत सीटों की संख्या 911 है जबकि 1695 प्रवेश लिए गए हैं। माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमन में स्वीकृत सीटों की संख्या 1403 है जबकि 18 फ़ीसद ज्यादा यानी कि 256 दाखिले अधिक हुए। इस प्रकार इस कॉलेज में सोमवार तक 1695 छात्रों ने दाखिला कराया है।

अब तक 57 हज़ार से अधिक दाखिला
डीयू में सोमवार तक 57080 छात्रों का दाखिला हो चुका था कुछ कॉलेजों में दाखिला अधिक होने के बाद भी अभी भी स्वीकृत सीटें खाली रह गयी है, जिनमें से सबसे अधिक सीटें आरक्षित वर्ग के छात्रों की खाली हैं। ये सीटें छठी कटऑफ में भरने की उम्मीद है, जिसके लिए दाखिले18 से 20 जुलाई के बीच होंगे।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "डीयू दाखिलाः कुछ कॉलेजों में स्वीकृत सीटों से अधिक दाखिले तो कुछ में अभी भी सीटें खाली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*