SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

व्हाट्सएप ने 5 से ज्यादा मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाया रोक, जानिए नई व्यवस्था के बारे में

सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप आए दिन नए-नए बदलाव कर रहा है। आप अब देख रहे होंगे कि अगर आप एक ही मैसेज को अपने वाट्सएप पर 5 लोगों से अधिक फॉरवर्ड कर रहे होंगे तो एक नोटिस स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है कि “यू कैन वनली शेयर विद् अपटू फाइव चैट्स। व्हाट्सएप पर यह प्रतिबंध पूरे देश में कल से यानी बुधवार से लागू हो गई है।

अफवाह को रोकने में मिलेगी मदद
व्हाट्सएप पर लगातार फैलाए जा रहे अफवाह व मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी ऐसे तमाम उपाय करने का प्रयास कर रही है। ग्रुप में मैसेज करना भी अब आगे आसान नहीं रह जाएगा। कंपनी ऐसे फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। जल्द ही अपडेट करने के बाद आपको एक ऐसा फीचर्स मिल सकता है, जिसमें फॉरवर्ड मैसेज पर नए तरीके का प्रतिबंध होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज फोन के लिए रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर लाने जा रही है। इस फीचर के आने के बाद केवल ग्रुप के एडमिन ही ग्रुप में मैसेज भेज सकेंगे। वहीं, अन्य यूजर्स केवल उन मैसेजेस को पढ़ सकेंगे। इस नए फीचर के आने के बाद ग्रुप के बाकी सदस्य तभी ग्रुप में फोटोज, वीडियोज, जीआईएफ आदि भेज सकेंगे, जब ग्रुप एडमिन इसकी इजाजत देगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर व्हाट्सएप एंड्रॉयड वर्जन 2.18.132 और इससे ऊपर वाले वर्जन पर उपलब्ध होगा।

क्या है नई व्यवस्था
भारत में अन्य देशों के मुकाबले मैसेज व वीडियो सबसे अधिक फॉरवर्ड किए जाते हैं, नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज को तुरंत फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए एक समय सीमा तय होगी। साथ ही भारत में यूजर्स जहां एक बार में सिर्फ 5 ग्रुप में ही किसी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे, वहीं अन्य देशों के यूजर्स एक बार में 20 अलग-अलग ग्रुप में किसी मैसेज या वीडियो का फॉरवर्ड कर सकेंगे।
मंत्रालय की ओर से 3 जुलाई को जारी किया गया था पहला नोटिस
केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को दूसरी बार नोटिस जारी करते हुए कहा था, कि वह पोस्ट रोकने के खिलाफ समुचित कदम उठाए, फर्जी खबरों को रोके, अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इसके पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से 3 जुलाई को व्हाट्सएप को पहला नोटिस जारी किया था।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

Be the first to comment on "व्हाट्सएप ने 5 से ज्यादा मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाया रोक, जानिए नई व्यवस्था के बारे में"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*