दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक स्तर पर एक ओर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है वहीं, दूसरी ओर श्यामलाल कॉलेज में छात्रों के लिए इस साल से तीन नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए आवेदन किए जाने का सिलसिला 16 जुलाई से ही शुरू हो चुका है। ये पाठ्यक्रम स्किल डेवलेपमेंट सेल की ओर से शुरू किए गए हैं। इनमें छात्रों के लिए फॉरेन लैंग्वेज (स्पेनिच, फ्रेंच व जर्मन), रेडियो ब्रॉडकास्टिंग व मास्ट्रिंग द स्टॉक मार्केट जैसे नए पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों की फीस भी काफी कम है। लैंग्वेज के लिए जहां 12 हजार रुपये वहीं, रेडियो ब्रॉडकास्टिंग के लिए 2500 व मास्ट्रिंग द स्टॉक मार्केट की 5500 रुपये फीस है। रजिस्ट्रेशन फार्म के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसका लिंक https://www.shyamlal.du.ac.in/certificate-course.php है।
पहला ऐसा कॉलेज जो शुरू कर रहा खास पाठ्यक्रम
स्किल डेवलेपमेंट सेल की ओर से प्राचार्य डॉ. रबी नारायण कर व संयोजक डॉ. कविता अरोड़ा (कॉमर्स विभाग) के सहयोग से ऐसे कोर्सों की शुरुआत की जा रही है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले सोमवार से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। श्यामलाल कॉलेज यमुनापार का पहला ऐसा कॉलेज है जो लैंग्वेज पाठ्यक्रम के साथ रेडियो ब्रॉडकास्टिंग व मास्ट्रिंग द स्टॉक मार्केट की पढ़ाई की शुरुआत करने जा रहा है। 16 से 25 जुलाई तक इन पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर फॉर्म के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा भी नहीं होगी। डॉ. कविता अरोड़ा का कहना है कि स्किल डेवलेपमेंट सेल की ओर से इस पाठ्यक्रम की शुरुआत से छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा और छात्रों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कब-कब जारी होगी मेरिट सूची
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 27 जुलाई को दाखिले के लिए पहली बार सूची जारी की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज दो सूची ही जारी करेगा। पहली मेरिट सूची के आधार पर छात्र 30 व 31 जुलाई को प्रवेश ले सकेंगे। वहीं दूसरी मेरिट सूची 1 अगस्त को जारी होगी, जिसके लिए 2 अगस्त को दाखिला होगा। अगर जरूरत पड़ी तो ही तीसरी सूची 3 अगस्त को निकाली जाएगी, जिसके लिए छात्रों का दाखिला 6 अगस्त को होगा।
Be the first to comment on "डीयू के श्यामलाल कॉलेज में अब स्किल डेवलेपमेंट सेल की ओर से तीन नए पाठ्यक्रम, जानिए क्या है खास"