नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर बुधवार को ‘मिशन अहिंसा’ रैली का आयोजन किया गया। गांधी स्टडी सर्कल की ओर से आयोजित रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में असहिष्णुता बहुत चरम पर है लेकिन, गाँधी की नीति के माध्यम से हम सहिष्णुता को बरकरार रखते आये हैं और आगे भी इसी नीति पर चलते रहने का हमें संकल्प लेना चाहिए।
देखें वीडियो,
गाँधी स्टडी सर्किल के संयोजक व कार्यक्रम के प्रतिनिधिकर्ता डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा और बिना हथियारों के प्रयोग किए देश को आज़ादी दिलाई थी। उनके इसी संदेश को जन-जन के बीच पहुंचाने के लिए इस मिशन अहिंसा रैली का आयोजन किया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से रामलाल आनंद कॉलेज के गांधी स्टडी सर्कल ने इसके पहले भी ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम कराये हैं। पेपर प्रेजेंटेशन, क्विज़ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन पिछले व इस सत्र में लगातार किया है। इसके साथ ही कॉलेज में 24 अगस्त को ‘अंडरस्टैंडिंग गाँधी’ विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन भी किया, जिसके लिए गांधी स्मृति और दर्शन समिति ने 55000 रुपये की राशि कॉलेज के गांधी स्टडी सर्कल को कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रदान की थी ।
डॉ. अर्चना ने बताया कि नेशनल सेमिनार से एक दिन पूर्व गांधी के जीवन से संबंधित गांधी भवन में एक नाटक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें कॉलेज के गांधी स्टडी सर्कल के सदस्य छात्रों ने बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति की थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
डॉ. सुभाष डबास ने गांधी की अहिंसा परमो धर्म: नीति की प्रशंसा की और उन्होंने इस तरीके के आयोजनों को देश के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया।
शांतिपूर्ण रैली रामलाल आनंद कॉलेज से होते हुए दक्षिण परिसर (साउथ कैम्पस) तक गयी, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य परिसर के छात्रों में अहिंसा की भावना जागृत करना था। कॉलेज की एनएसएस व एनसीसी टीम के साथ-साथ डॉ. नीना मित्तल, डॉ. संजय, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. कृष्ण त्यागी, डॉ. अटल तिवारी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. राजिंदर कुमार, डॉ. सुनैना, डॉ. विजय भाटिया आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।
-श्रेया उत्तम
Be the first to comment on "‘मिशन अहिंसा’ रैली के माध्यम से राम लाल आनंद कॉलेज के छात्रों ने अहिंसा का दिया संदेश"