नई दिल्ली: फेक न्यूज़ के प्रचार का मुकाबला करने के उद्देश्य से, पत्रकारिता विभाग, कालिंदी कॉलेज, 12 और 13 फरवरी को कॉलेज में छात्रों के लिए दो दिवसीय – “ऑल इंडिया मीडिया कॉन्क्लेव” का आयोजन करेगा। इसके ‘एजेंडे के रूप में, कॉन्क्लेव के पहले दिन मॉडल संयुक्त राष्ट्र (MUN) फॉर्मेट में एक राउंड टेबल कांफ्रेंस होगी, जबकि दूसरे दिन मीडिया विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। कॉन्क्लेव का संचालन कालिंदी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुला मौर्य के मार्गदर्शन में किया जायेगा।
कॉन्क्लेव में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों से बड़े पैमाने पर भागीदारी की उम्मीद है। कॉन्क्लेव के पहले दिन प्रतिभागी अखिल भारतीय मीडिया मीट (AIMM) में भारत के विभिन्न राष्ट्रीय मीडिया संगठनों (प्रख्यात पत्रकारों) का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह समिति अखिल भारतीय राजनीतिक दल की बैठक का अनुकरण करेगी। राउंड टेबल कांफ्रेंस में फेक न्यूज़ से जुड़े अहम मुद्दों और राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा और मंथन किया जायेगा। एक अन्य समिति जो अंतरराष्ट्रीय प्रेस का प्रतिनिधित्व करेगी वह एआईएमएम की राउंड टेबल कांफ्रेंस को कवर करेगी और इसके सदस्यों के सामने अपने प्रश्नों को रखेगी। कॉन्क्लेव के दूसरे दिन प्रख्यात मीडिया विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। छात्रों को कॉन्क्लेव में उनकी भागीदारी और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।
Be the first to comment on "फेक न्यूज़ का मुकाबला करने के लिए कालिंदी कॉलेज में ऑल इंडिया मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन "