जेडीएमसी यानी जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में 10 जनवरी को सिम्फनी फेस्ट का समापन हो गया। यह कॉलेज फेस्ट 8 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था।
देखें रिपोर्टः
फेस्ट के दूसरे दिन भारत की पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी संस्कृतियों को लेकर शानदार प्रदर्शन हुआ, जो झंकार के लोक नृत्य प्रतियोगिता के हिस्से के रूप में जेडीएमसी के छात्रों द्वारा किया गया। लगभग 15 टीमों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। झंकार के बाद कई अन्य रचनात्मक कार्यक्रम जैसे पेपर मेनया, जिंगल लेखन प्रतियोगिता, फिल्म और फोटोग्राफी कार्यक्रम हुए। विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, जिंगल लेखन प्रतियोगिता और अंग्रेजी और हिंदी क्विज़ शो जैसे अकादमिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विकलांग छात्रों की प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से एकल गायिकी और इंस्ट्रूमेंटल नाम की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह छात्रों को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय कदम था।
इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से लगभग 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दूसरे दिन का समापन बड़े ही उत्साहवर्धक कार्यक्रम “फुटलूस” पश्चिमी सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ।
फेस्ट के अंतिम दिन का आरंभ ‘आराधी’ (शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता) के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने भारत के प्रसिद्ध भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी, ओडिसी, कथकली, मोहिनीअट्टम जैसी शास्त्रीय नृत्य कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कॉलेज की अवनि सोसाइटी द्वारा आयोजित क्रिएट फ्रॉम वेस्ट कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न छात्रों के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्त्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
सुरो के संगम ‘सारंग’ हिंदुस्तानी म्यूजिकल सोसाइटी द्वारा रागिनी हिंदी लोक गायिकी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युफिनि (वेस्टर्न म्यूजिकल सोसाइटी) द्वारा समूह गायन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
सिंफनी की थीम गो कैच ए रेनबो को अंजलि (रंगोली प्रतियोगिता) में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के खूबसूरत रंगो से निखार दिया।
अंत मे एक रॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका अदिति सिंह शर्मा ने अपनी गायिकी का ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी दर्शक झूम उठे। इसी के साथ ही जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव सिम्फनी-2019 का समापन हो गया।
memorable fest…?