SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

मैत्रेयी कॉलेज के आईसीसी की ओर से ‘संवेदना’ ई-जर्नल के प्रथम अंक का प्रकाशन

मैत्रेयी महाविद्यालय की आन्तरिक शिकायत समिति ‘संवेदना’ नामक ई-जर्नल का प्रथम अंक प्रकाशित करने जा रही है। सितम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में इसके लिए दिल्ली में स्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लेख, कविता, अनुभव, समाधान आदि के रूप में अधिकतम दो प्रविष्टियां मांगी गई थीं। मैत्रेयी महाविद्यालय की आन्तरिक शिकायत समिति की प्रेसीडिंग ऑफिसर एवं मुख्य सम्पादिका डॉ. प्राची जैन बागला ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्रिका के लिए निर्धारित अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2018 तक दर्जनों प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से समीक्षक मण्डल द्वारा प्रकाशन हेतु मापदण्डों के अनुरूप सात अंग्रेजी, ग्यारह हिन्दी लेखों के अतिरिक्त तीन पेन्टिंग/स्कैच को पाया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि इस पत्रिका के हिन्दी एवं अंग्रेजी सम्भागों का सम्पादन क्रमशः डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं डॉ मञ्जुला सक्सेना ने किया है। यह पत्रिका 01 जनवरी 2019 को ही प्रथमतः प्रकाशित होगी तथा वर्ष में इसके दो संस्करण प्रकाशित किए जाने की योजना है। यह एक पीयर रिव्यूव्ड जर्नल है जिसके आगे के अंकों के लिए आईएसएसएन लिए जाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

1 Comment on "मैत्रेयी कॉलेज के आईसीसी की ओर से ‘संवेदना’ ई-जर्नल के प्रथम अंक का प्रकाशन"

  1. Good work..??

Leave a comment

Your email address will not be published.


*