-पॉपोन रॉय
योग व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है-समता चौधरी
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पिछले वर्षों की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) व मेधामिनी सिंधु सृजन के सौजन्य से इस वर्ष पाँच दिवसीय योग कार्यशाला के समापन में प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ समता चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में रहते हुए कहा कि योग व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कहा कि विगत् 26 वर्षों से वे योग के द्वारा सभी उम्र के लोगों की शरीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए सहायता कर रही हैं।
इस अवसर पर 18 जून से एनसीसी कैडेट्स के लिए चल रही पाँच दिवसीय योग कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, वह साधना है। योग जहाँ मनुष्य के शरीर को स्वस्थ रखता है वहीं वह उसको आत्मिक संतुष्टि भी प्रदान करता है।’
समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज के 100 से अधिक प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. प्रमोद सेठी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा, डॉ. रुक्मिणी, डॉ. सत्यकाम शर्मा, डॉ. हरीश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
Be the first to comment on "डीयू के पीजीडीएवी कॉलेज में योग कार्यशाला का समापन"